ETV Bharat / state

कोरोना से 'मिनी मुंबई' का बुरा हाल, क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में सांसद ने जताई चिंता - Indore Corona Transition

इंदौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक बुलाई गई. जिसमें शहर के सभी हॉस्पिटल में मौजूद स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चर्चा की गई. इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, संभागायुक्त, शहर के तमाम हॉस्पिटल के संचालक समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा.

crisis management Committee meeting
क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 3:13 PM IST

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक रखी गई. इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, शहर के हॉस्पिटल संचालक और कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

बता दें जिस तरह से शहर के हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए बेड की कमी आ रही है. कई तरह की और भी शिकायतें डॉक्टर और मरीजों के बीच सामने आ रही हैं. इन्हीं समस्याओं की ध्यान में रखते हुए ये बैठक की गई है. हालांकि इस बैठक से कांग्रेस नेता दूरी बनाए रखी और वे इसमें शामिल नहीं हुए.

सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये देखने में आ रहा है कि लोग हॉस्पिटल पहुंचने में देरी कर रह रहे हैं. लिहाजा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अगर कोविड से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत हॉस्पिटल में इलाज कराएं.

शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ. अब तक के सबसे ज्यादा 295 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. 6 लोगों की जान जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 427 पर पहुंच गई है. यही नहीं शहर के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 15 हजार के पार चला गया है.

इंदौर। शहर में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए आज क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक रखी गई. इस बैठक में सांसद शंकर लालवानी, शहर के हॉस्पिटल संचालक और कलेक्टर समेत प्रशासनिक अमला मौजूद रहा. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा हुई.

क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक

बता दें जिस तरह से शहर के हॉस्पिटलों में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, उसको देखते हुए बेड की कमी आ रही है. कई तरह की और भी शिकायतें डॉक्टर और मरीजों के बीच सामने आ रही हैं. इन्हीं समस्याओं की ध्यान में रखते हुए ये बैठक की गई है. हालांकि इस बैठक से कांग्रेस नेता दूरी बनाए रखी और वे इसमें शामिल नहीं हुए.

सांसद शंकर लालवानी ने लोगों से अपील की है कि वे कोविड गाइडलाइन का पालन करें. इसके अलावा उन्होंने कहा कि ये देखने में आ रहा है कि लोग हॉस्पिटल पहुंचने में देरी कर रह रहे हैं. लिहाजा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अगर कोविड से संबंधित कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं, तो तुरंत हॉस्पिटल में इलाज कराएं.

शहर में कोरोना संक्रमण की स्थिति का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सोमवार को इंदौर में कोरोना विस्फोट हुआ. अब तक के सबसे ज्यादा 295 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए. 6 लोगों की जान जाने से कोरोना से मरने वालों की संख्या 427 पर पहुंच गई है. यही नहीं शहर के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा भी 15 हजार के पार चला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.