इंदौर। कोरोना संक्रमण के संकटकाल में कई तरह की व्यवस्था पुलिस प्रशासन के द्वारा की जा रही है, इसी कड़ी में अब पुलिस जरूरतमंदों तक खाना भी पहुंचा रही है. कई थानों की पुलिस इस काम में जुटी हुई है. कोरोना संकटकाल मे पुलिस बखूबी समाजिक उत्तरदायित्वों का निर्वहन कर रही है. थाना प्रभारी खुद जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाने की कोशिश में जुटे हुए हैं.
सराफा थाना प्रभारी अमृता सोलंकी और एरोड्रम थाना प्रभारी अशोक पाटीदार अपने- अपने क्षेत्रों में खाना तैयार करवाकर जरूरतमंदों को बांट रहे हैं. लिहाजा इन्दौर में कोरोना से फाइट सभी विभाग मिलकर कर रहे हैं, लिहाजा जहां डॉक्टर मरीजों का इलाज कर रहे हैं. वहीं पुलिस जरूरतमन्दों की मदद करके लॉकडाउन का पालन करवा रही है.