इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में 'मस्ती की पाठशाला' बस का शुभारंभ किया. यह प्रदेश का पहला ऐसा स्कूल है जो बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का काम करेगा. इस बस के शुभारंभ से उन बच्चों को सबसे अधिक लाभ होगा जो कि स्कूल तक नहीं पहुंच पाते हैं.
बस में बच्चों के लिए कॉपी किताबों से लेकर उनके खेलने और मनोरंजन के सभी संसाधन मौजूद हैं. यह बस उन बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का काम करेगी जो किसी कारणवश अपने घर से स्कूल तक नहीं पहुंच पाते है. मस्ती की पाठशाला प्रदेश की पहली बस सुविधा है. जिससे कि स्कूल को छात्रों के पास तक ले जाया जा रहा है. शुभारंभ के मौके पर सीएम कमलनाथ के साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी और इंदौर के प्रभारी मंत्री बाला बच्चन भी मौजूद थे.
इंदौर से शुरू हुई यह बस सेवा जल्द ही प्रदेश के अन्य जिलों में भी पहुंचाई जाएगी. इस बस को देखकर देवास के प्रभारी मंत्री जीतू पटवारी ने भी इस बस का संचालन अपने जिले में जल्द ही शुरू करवाने की बात कही है.