इंदौर। दिल्ली सीबीआई की टीम शुक्रवार अलसुबह इंदौर के बसंत विहार कॉलोनी में रिटायर्ड बैंक कर्मचारी बालकृष्ण व्यास के घर पर पहुंची. इस दौरान बालकृष्ण घर पर मौजूद नहीं हैं. उनकी पत्नी घर पर हैं. सीबीआई अफसरों ने उनको बाहर निकलने और किसी से बात करने से मना कर दिया है. वहीं घर के अंदर विभिन्न तरह के दस्तावेजों की जांच सीबीआई टीम द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि बालकृष्ण बैंक आफ इंडिया से रिटायर्ड हुए हैं. पिछले दिनों करोड़ों के घोटाले में उनका नाम आया था.
कृषि भूमि व प्रॉपर्टी की जांच : घोटालों की जांच करने के सिलसिले में सीबीआई दिल्ली की टीम पहुंची है. सीबीआई के अफसर रिटायर्ड अधिकारी के घर पर दस्तावेजों को जांच रहे हैं. इनमें कृषि भूमि के साथ ही कई मकान होने के दस्तावेज टीम को मिले हैं. जिनकी गहराई से जांच की जा रही है. जांच पड़ताल में यह भी बात सामने आई है कि रिटायर्ड बैंक अधिकारी की एक बेटी मुंबई में और एक विदेश में रहती है. उनके बारे में भी जानकारी निकाली जा रही है. वहीं घर में विभिन्न बैंक अकाउंट के साथ ही बैंक लॉकर्स के बारे में जानकारी ली जा रही है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
पत्नी से लगातार पूछताछ : सीबीआई टीम के पहुंचने से कॉलोनी में हड़कंप मच गया. खबर लिखे जाने तक सीबीआई की टीम लगातार जांच पड़ताल करने में जुटी हुई थी. जिस घर पर दबिश दी गई है, वहीं उसकी कीमत भी करोड़ों में बताई जाती है. रिटायर्ड अधिकारी घर पर नहीं मिले, उनकी पत्नी से गहराई से पूछताछ की जा रही है. रिटायर्ड अधिकारी के घर के आसपास के लोग जानकारी लेने के लिए इधर से उधर घूम रहे हैं लेकिन पुलिस तैनाती के कारण मोहल्ले वाले आपसी चर्चा में लगे हैं. लोगों में ये जानने की उत्सुकता देखी गई कि आखिर माजरा क्या है.