ETV Bharat / state

फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई! पत्नी के सामने नाबालिग लड़कियों से बनाता था संबंध, छत्तीसगढ़ तक फैला मानव तस्करी का साम्राज्य - indore crime news

दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का गैंगरेप कराने वाले अय्याश पति (builder Rajesh Vishwakarma gangraped wife with friends) की काली करतूतें अब परत-दर-परत खुलने लगी है. पुलिस को शक है कि आरोपी मानव तस्करी से जुड़ा है. पत्नी ने बताया कि उसके ही सामने नाबालिग लड़कियों को अपनी हवश का शिकार बनाता था. इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी.

builder Rajesh Vishwakarma gangraped wife with friends will be heard in fast track court
छत्तीसगढ़ तक फैला मानव तस्करी का साम्राज्य
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 4:39 PM IST

इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ पत्नी का गैंगरेप करने वाले बिल्डर पति के अय्याशी के अड्डे को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. अब शिप्रा पुलिस उस धमकी की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है, जो आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और उसके नौकर अंकित बघेल ने गैंगरेप के वक्त पीड़िता को मुंह बंद रखने के लिए दिया था. आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा था कि उनकी बातें नहीं मानने पर दो लोगों की हत्या कर उन्होंने उनकी लाशें दफना दी है. पुलिस खोजी श्वान की मदद लेकर पता लगाएगी कि क्या सच में बिल्डर और नौकर ने दो हत्याएं की है. इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट (builder Rajesh Vishwakarma gangraped wife with friends) में सुनवाई होगी.

अय्याश पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप! अब पहली पत्नी भी आई सामने, लगाई कई गंभीर आरोप

नौकरानी और उसकी बेटी की तलाश

इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी कहते थे कि जब कोई उनकी बात नहीं मानता तो उसका कत्ल कर लाश दफना देते हैं, पहले ही दो लोगों की हत्या कर लाश दफना चुके हैं. पुष्टि के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड टीम वहां पर जांच के लिए पहुंची. जांच में नई जानकारी सामने आई कि आरोपी के यहां एक नौकरानी और उसकी नाबालिग बेटी भी काम करती थी, दोनों काफी दिनों से गायब हैं. अतः उनकी भी तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़ से जुड़े शिक्षिका गैंगरेप के तार

शहर के चर्चित गैंगरेप मामले में शिप्रा पुलिस ने बिल्डर राजेश विश्वकर्मा, उसके नौकर अंकित बघेल, दोस्त विवेक विश्वकर्मा और आनंद साहनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. गैंगरेप के पांचवें आरोपी विपिन भदौरिया को बेमेतरा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे भी जेल भेज दिया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए छत्तीसगढ़ गई है, जो वहां पर मानव तस्करी से जुड़े आरोपियों के तार खंगालने में जुटी है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी मानव तस्करी भी करते थे.

नाबालिग लड़कियों का करता था शिकार

जांच में सामने आया कि बिल्डर राजेश नाबालिग लड़कियों को फार्म हाउस पर लाता था और पत्नी के सामने ही संबंध बनाता (builder rajesh vishwakarma sex with minor girl in front of his wife) था. पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी गैंगरेप पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है. उसने शादी डॉट कॉम के जरिए परिचय होने पर 24 अक्टूबर 2019 को रायपुर में शादी की थी. उसकी पत्नी 2021 तक फार्म हाउस पर ही रही और प्रताड़ना सहती रही. इस बीच वह मायके भी गई पर उसे लौटना पड़ा क्योंकि राजेश उसकी अंतरंग फोटो-वीडियो बना रखा था, जिसे वायरल करने की धमकी देता था.

अप्राकृतिक सेक्स करता था आरोपी बिल्डर

बिल्डर की पहली पत्नी भी पुलिस के सामने आ गई है, उसने बताया कि उसने 2003 में राजेश से प्रेम विवाह किया था, राजेश ने 2009-10 में फार्म हाउस बनवाया था, उसकी हरकतों से परेशान होकर वह तीन बेटियों के साथ विजय नगर क्षेत्र में रहने लगी. पीड़िता ने बताया कि राजेश अप्राकृतिक सेक्स करता था और गैंगरेप करवाता था. बात नहीं मानने पर कर्मचारी भी धमकी देते थे कि भैया की बात नहीं मानी तो वह उसे मारकर गाड़ देंगे. पहले भी दो के साथ ऐसा कर चुके हैं. वह एयर गन उसके सामने रखकर धमकाते थे. इस कारण वह मजबूरी में बात मान लिया करती थी.

इंदौर। शिप्रा थाना क्षेत्र में दोस्तों के साथ पत्नी का गैंगरेप करने वाले बिल्डर पति के अय्याशी के अड्डे को पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया है. अब शिप्रा पुलिस उस धमकी की सच्चाई का पता लगाने में जुटी है, जो आरोपी बिल्डर राजेश विश्वकर्मा और उसके नौकर अंकित बघेल ने गैंगरेप के वक्त पीड़िता को मुंह बंद रखने के लिए दिया था. आरोपियों ने पीड़िता को धमकाते हुए कहा था कि उनकी बातें नहीं मानने पर दो लोगों की हत्या कर उन्होंने उनकी लाशें दफना दी है. पुलिस खोजी श्वान की मदद लेकर पता लगाएगी कि क्या सच में बिल्डर और नौकर ने दो हत्याएं की है. इस मामले की फास्ट ट्रैक कोर्ट (builder Rajesh Vishwakarma gangraped wife with friends) में सुनवाई होगी.

अय्याश पति ने दोस्तों से कराया पत्नी का गैंगरेप! अब पहली पत्नी भी आई सामने, लगाई कई गंभीर आरोप

नौकरानी और उसकी बेटी की तलाश

इंदौर आईजी राकेश गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों की टीम बनाई है, जो इस मामले की जांच कर रही है. पीड़िता ने बताया कि दोनों आरोपी कहते थे कि जब कोई उनकी बात नहीं मानता तो उसका कत्ल कर लाश दफना देते हैं, पहले ही दो लोगों की हत्या कर लाश दफना चुके हैं. पुष्टि के लिए पुलिस डॉग स्क्वाड टीम वहां पर जांच के लिए पहुंची. जांच में नई जानकारी सामने आई कि आरोपी के यहां एक नौकरानी और उसकी नाबालिग बेटी भी काम करती थी, दोनों काफी दिनों से गायब हैं. अतः उनकी भी तलाश की जा रही है.

छत्तीसगढ़ से जुड़े शिक्षिका गैंगरेप के तार

शहर के चर्चित गैंगरेप मामले में शिप्रा पुलिस ने बिल्डर राजेश विश्वकर्मा, उसके नौकर अंकित बघेल, दोस्त विवेक विश्वकर्मा और आनंद साहनी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है. गैंगरेप के पांचवें आरोपी विपिन भदौरिया को बेमेतरा छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने उसे भी जेल भेज दिया है. पुलिस की एक टीम जांच के लिए छत्तीसगढ़ गई है, जो वहां पर मानव तस्करी से जुड़े आरोपियों के तार खंगालने में जुटी है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी मानव तस्करी भी करते थे.

नाबालिग लड़कियों का करता था शिकार

जांच में सामने आया कि बिल्डर राजेश नाबालिग लड़कियों को फार्म हाउस पर लाता था और पत्नी के सामने ही संबंध बनाता (builder rajesh vishwakarma sex with minor girl in front of his wife) था. पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी गैंगरेप पीड़िता का 164 के तहत बयान दर्ज करवाया है. उसने शादी डॉट कॉम के जरिए परिचय होने पर 24 अक्टूबर 2019 को रायपुर में शादी की थी. उसकी पत्नी 2021 तक फार्म हाउस पर ही रही और प्रताड़ना सहती रही. इस बीच वह मायके भी गई पर उसे लौटना पड़ा क्योंकि राजेश उसकी अंतरंग फोटो-वीडियो बना रखा था, जिसे वायरल करने की धमकी देता था.

अप्राकृतिक सेक्स करता था आरोपी बिल्डर

बिल्डर की पहली पत्नी भी पुलिस के सामने आ गई है, उसने बताया कि उसने 2003 में राजेश से प्रेम विवाह किया था, राजेश ने 2009-10 में फार्म हाउस बनवाया था, उसकी हरकतों से परेशान होकर वह तीन बेटियों के साथ विजय नगर क्षेत्र में रहने लगी. पीड़िता ने बताया कि राजेश अप्राकृतिक सेक्स करता था और गैंगरेप करवाता था. बात नहीं मानने पर कर्मचारी भी धमकी देते थे कि भैया की बात नहीं मानी तो वह उसे मारकर गाड़ देंगे. पहले भी दो के साथ ऐसा कर चुके हैं. वह एयर गन उसके सामने रखकर धमकाते थे. इस कारण वह मजबूरी में बात मान लिया करती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.