इंदौर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्न वाली राज्य सरकार को पूरा एक साल हो गया है. इस एक साल के लेखा जोखा को लेकर सत्ता पक्ष के मंत्री, विधायक और विपक्षी दल के नेता अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी कर रहे हैं. इसी कड़ी में इंदौर बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक सोमानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक साल बीत जाने के बाद भी अभी तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है.
भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ सरकार को एक साल पूरा हो गया है, लेकिन सरकार द्वारा किए गए वादे अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार आने के 10 दिन के भीतर किसानों का कर्जा माफ होगा अगर माफ नहीं हुआ तो हम अपना मुख्यमंत्री बदल देंगे लेकिन आज तक किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ है और ना ही राहुल गांधी ने अपना मुख्यमंत्री बदला. इस दौरान बीजेपी नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ ट्रांसफर उद्योग चला रही है. इसके अलावा का किसी और ध्यान नहीं है.