इंदौर। शहर की पलासिया पुलिस ने पिछले दिनों मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों ने क्षेत्र में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था जो एप्पल कंपनी का था. बदमाश नशे के आदी बताए जा रहे हैं. इस पूरे मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.
व्यापारी से मोबाइल लूट की घटना: बताया जा रहा है कि पिछले दिनों व्यापारी खजराना स्क्वेयर से बंगाली चौराहे की तरफ जा रहे थे. तभी बदमाशों ने तेजी से बाइक चलाते हुए व्यापारी का मोबाइल लूटकर मौके से फरार हो गए थे. व्यापारी ने पूरे मामले में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने तमाम सीसीटीवी फुटेज और अन्य जानकारी एकत्रित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी लसूडिया और आजाद नगर के रहने वाले दीपक और शहजाद बताए जा रहे हैं.
क्राइम से जुड़ी खबरें |
वहीं, इस पूरे मामले में पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बैस ने बताया कि "पिछले दिनों मोबाइल लूट की घटना हुई थी. पीड़ित व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछाताछ कर रही है. लूटा गया मोबाइल एप्पल कंपनी का है. जिसकी कीमत 90 हजार रुपये आंकी गई है. पूर्व में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज है. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया. आरोपी विभिन्न तरह के नशा करने के आदी हैं. उसी नशे की पूर्ति करने के लिए वह मोबाइल लूट और चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दिया करते थे."