होशंगाबाद। कक्षा नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृत किए जाने के कार्य में होशंगाबाद जिले को प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है. कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह के निर्देशन और मॉनिटरिंग के फलस्वरूप जिले में छात्रों को शिक्षा पोर्टल के माध्यम से छात्रवृत्ति स्वीकृति के कार्य में बेहतर प्रगति हासिल की है. जिसके कारण छात्रवृत्ति स्वीकृति के लिए होशंगाबाद को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है.
गजब! MBBS छात्र को मिल रही 8वीं की स्कॉलरशिप
94 प्रतिशत छात्रवृत्ति की स्वीकृति
जिला शिक्षा अधिकारी आरएस बघेल ने बताया कि होशंगाबाद में कक्षा 9वीं से 12वीं तक में कुल 67 हजार 251 के खिलाफ 96 प्रतिशत छात्रों की प्रोफाइल अपडेशन और 94 प्रतिशत छात्रवृत्ति की स्वीकृति का कार्य पूर्ण किया है. शेष विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति स्वीकृति का कार्य तेजी से किया जा रहा है.