होशंगाबाद। मकर सक्रांति पर स्नान का विशेष महत्व है. होशंगाबाद जिला नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है और यहां पर लगभग करीब दो दर्जन घाट हैं, जहां पर श्रद्धालु स्नान करने के लिए पहुंचते हैं. इसके लिए विशेष रूप रेलवे और पुलिस प्रशासन द्वारा विशेश इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के लिहाज से होमगार्ड के जवान भी सभी घाटों पर तैनात किए गए हैं.
500 से अधिक जवानों की तैनाती
नर्मदा नदी के सभी घाटों पर 500 से अधिक पुलिस बल के जवान तैनात रहेंगे. मकर सक्रांति के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय से भी बड़ी संख्या में बल होशंगाबाद पहुंचा है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में भीड़ को नियंत्रण करेगा.
2 दिनों तक मनाया जाएगा मकर सक्रांति का पर्व
ज्योतिषी के अनुसार मकर सक्रांति की शुरुआत 14 जनवरी से होगी और 15 जनवरी देर शाम तक शुभ मुहूर्त रहेगा. इस दौरान पवित्र नदियों में श्रद्धालु स्नान करेंगे. मकर सक्रांति मनाने की वजह सूर्य का राशि गोचर जो सामान्यतः जनवरी के चौदवहें दिन से 15 वें होता है.
6 अतिरिक्त ट्रेनों का होगा स्टॉपेज
होशंगाबाद में रेलवे भी मकर सक्रांति के लिए विशेष रूप से व्यवस्थाएं की गई हैं. जीआरपी, एमआरपीएफ का विशेष बल स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के लिए तैनात किया गया है. वहीं छह ट्रेनों का अतिरिक्त स्टॉपेज होशंगाबाद स्टेशन पर किया गया है. भीड़ और श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए ट्रेनों के स्टॉपेज का समय भी परिस्थिति अनुसार बढ़ाने की बात रेलवे प्रशासन कर रहा है.
विशेष नौका की गई तैनात
नर्मदा की सभी घाटों पर होमगार्ड के तैराक नियुक्त किए गए हैं, जोकि नदी में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर लगातार निगरानी रखेंगे और किसी भी अप्रिय स्थिति में क्विक रिस्पांस कर जान माल की हानि रोकने का काम करेंगे. वह सभी घाटों पर नाव को भी तैनात कर दिया गया है.