होशंगाबाद। गुरुवार देर रात पिपरिया बनखेड़ी रोड पर संचालित पेट्रोल पंप के 2 कर्मचारियों के साथ लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया, लुटेरों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की आंखों में मिर्च पाउडर डालकर 2 लाख 60 हजार की लूट कर ली, फिलहाल मंगलवारा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
- आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट
पेट्रोल पंप के संचालक ने बताया कि कर्मचारियों की ड्यूटी रात 8 बजे बदलती है, दिन में काम करने वाले कर्मचारियों ने 2 लाख 60 हजार रुपए कैश लेकर संचालक के घर बाइक से जा रहे थे, तभी पेट्रोल पंप से निकलते ही दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और लाल मिर्च पाउडर आंखों में फेंक कर उनसे 2 लाख 60 हजार रुपए की लूट कर ली. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है.