होशंगाबाद। इटारसी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है, जो कि हाजी मंजिल मोहल्ले का रहने वाला है. दो लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके साथ की कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 16 पहुंच गई है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर जैसानी ने बताया कि, रिपोर्ट में एक महिला पॉजिटिव और एक नेगेटिव पाई गई है. इटारसी में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे पहले हेल्थ बुलेटिन जारी करते वक्त कोई रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी. जबकि गुरूवार को इटारसी से 25 नए सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. पहले भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट भी अब तक नहीं मिली है.