होशंगाबाद। भोपाल मंडल के डीआरएम उदय बोरवणकर ने इटारसी रेलवे स्टेशन के गुड्स शेड का गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सुविधाएं देने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि रेलवे व्यापारियों के साथ अपना बिजनेस बढ़ाना चाहती है. इसलिए उनकी समस्याओं का भी गंभीरता से निराकरण किया जाएगा.डीआरएम ने इटारसी पहुंचकर माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग अपना ज्यादा से ज्यादा माल रेलवे के जरिये परिवहन करें. आप के माल के लदान और उतरान एवं परिवहन में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रेलवे पूरा प्रयास करेगा.
यात्रियों की समस्याओं का होगा जल्द निवारण !
डीआरएम ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनने के बाद कहा कि गुड्सशेड वाली जर्जर रोड को नए सिरे से बनाया जाएगा. ताकि 40- 50 टन वाली ट्रकें भी आसानी से आ सकें. यहां व्यापारियों, ट्रांसपोटर्स को धूप, बारिश से निजात दिलाने और आराम करने के लिए मर्चेंट रूम बनाया जाएगा. यहां अंधेरे के कारण रात में हो रही परेशानियों को देखते हुए जल्द ही स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी. साथ ही 50 फीट ऊंचा दो टॉवर लाइट भी लगाएंगे. जिससे संपूर्ण क्षेत्र को रोशनी मिल सकें. इससे पहले डीआरएम ने रेलवे स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य जैसे नए फूट ओवरब्रिज, प्लेटफार्म के शेड विस्तार, टाइल्स लगाने के साथ ही खाली पड़ी जगह प्लांटेशन करने आदि के निर्देश दिए.
परिवहन व्यवस्थाओं में होगा सुधार
डीआरएम ने इटारसी पहुंचकर माल परिवहन से जुड़े व्यापारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों से कहा कि आप लोग अपना ज्यादा से ज्यादा माल रेलवे के जरिये परिवहन करें. आप के माल के लदान और उतरान एवं परिवहन में व्यवस्थाओं में सुधार के लिए रेलवे पूरा प्रयास करेगा. मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि माल व्यापारियों की सुविधा के लिए हम मंडल के सभी माल गोदामों का सुधार करते हुए वहां पर जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं. इस अवसर पर मंजल रेल प्रबंधक नें व्यापारियों की समस्याओं को सुना और शीघ्रातिशीघ्र उचित निराकरण करने का आश्वासन दिया.इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक नें बताया कि माल गोदाम परिसर में मर्चेंट रूम निर्माण किया जा रहा. इसे 15 दिनों में चालू कर दिया जाएगा. रिलीज्ड स्लीपर से सड़क को चौड़ा किया जाएगा और मार्च तक लाइट टावर लगा दी जायेगी.
माल यातायात को बढ़ावा देने का प्लान
गौरतलब है कि रेलवे के जरिये माल यातायात को बढ़ावा देने के लिए रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) द्वारा माल लदान से जुड़े व्यापारियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं लागू की गई हैं. इसी दिशा में कार्य करते हुए भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा मंंडल के सभी गुड्सशेडों (मालगोदामों) में आधारभूत सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है. साथ ही माल/पार्सल लदान से जुड़े बड़े और छोटे व्यापारियों से संपर्क कर प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी देते हुए रेलवे के जरिये अधिकाधिक माल का परिवहन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.