होशंगाबाद। इटारसी एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने अवैध रेत परिवहन कर रहे दो डंपर को पकड़ा है, जबकि मरोडा की बंद रेत खदान से प्रतिदिन 50 से 100 डंपर रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं. अवैध रेत परिवहन के खिलाफ जब पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तब प्रशासन से लेकर स्थानीय प्रशासन की नींद खुली. दिन भर में इटारसी के मरोडा पाहनवरी सहित अन्य रेत खदानों से सैकडों डंपर, ट्रैक्टर ट्रालियों से अवैध परिवहन करने वाले एक-दो वाहनों पर कार्रवाई की गई.
एसडीएम के नेतृत्व में अवैध रेत परिवहन में लगे दो डंपर ओवरब्रिज तिराहे से पकड़े गए, दोनों डंपर को पुलिस के सुपुर्द कर सूखा सरोवर मैदान पुरानी इटारसी में खड़ा कराया गया है. एसडीएम सतीश राय ने बताया कि दो डंपर पकड़े हैं. नायब तहसीलदार विनय प्रकाश ठाकुर ने बताया कि इनके पास रॉयल्टी तो है, लेकिन इनमें क्षमता से अधिक रेत भरी होने से ओवरलोड के कारण पकड़ा गया है.
इटारसी की मरोडा, पाहनवरी, केसला रेत खदान से बडे़ पैमाने पर खनन किया जा रहा हैं. प्रशासन सिर्फ कुछ वाहनों पर कार्रवाई कर रहा है, जबकि रामपुर थाने के सामने पुलिस की नाक के नीचे से रोजाना कई रेत भरे अवैध वाहन गुजर रहे हैं. जिला और स्थानीय प्रशासन संयुक्त कार्रवाई करे तो अवैध रेत माफियाओं का पर्दाफाश हो सकेगा.