ETV Bharat / state

नर्मदा में धड़ल्ले से हो रहा अवैध उत्खनन, रेत माफिया का सनसनीखेज VIDEO VIRAL - होशंगाबाद

होशंगाबाद के सिवनी मालवा में रेत माफिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायल हो रहा है. वीडियो में रेत माफिया पप्पू कुशवाह खुला कर रहा है कि पुलिस भी अवैध खनन में संलिप्त है.

नर्मदा में में हो रहा अवैध खनन
author img

By

Published : May 27, 2019, 3:29 PM IST

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के लुचगांव के रेत माफिया पप्पू कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वह कह रहा है कि वे नर्मदा नदी से रेत निकालते हैं और यही उनका धंधा है. रेत निकालने के लिए उन्हें पुलिस भी नहीं रोकती, क्योंकि सभी थानों पर वह पैसे देते हैं. साथ ही वह ये भी कह रहा है कि उनके साथ पुलिस है और बीजेपी के पूरे नेता भी हैं. वीडियो में रेत माफिया कबूल कर रहा है कि अब तो फिर से हमारी सरकार बन गई है, अब हमें बिल्कुल डर नहीं है.

नर्मदा में में हो रहा अवैध खनन


शख्स वीडियो में ये भी बता रहा है कि छापा मारने से पहले पुलिस वाले उनको फोन लगा देते हैं. वो कह रहा है कि शिवपुर थाने में शर्मा हैं कोई, उनका नाम नहीं बताऊंगा वो ही सूचना देते हैं. ये सारी डीलिंग उनके भैया रामस्वरूप करते है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन ने आनन-फानन में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसडीएम रविशंकर राय और एसडीओपी ने एक साथ राजस्व की टीम, सिवनी मालवा और शिवपुर थाने के स्टाफ ने नर्मदा नदी पर कई जगह छापा मारा है.


2 आरोपी गिरफ्तार, नाव से हो रहा था रेत का परिवहन
खास बात तो ये है कि टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेत माफिया वहां जा चुके थे और टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. इससे जाहिर होता है कि पुलिस और प्रशासन किस तरह इस अवैध कारोबार में संलिप्त है. वही टीम जब थाना शिवपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ घाट पहुंची, तो वहां कश्तियों से रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिस पर राजस्व की टीम ने कार्रवाई कर 5 कश्तियां जब्त की हैं. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. टीम ने भिलाडिया घाट से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है. मामले में एसडीएम रविशंकर राय ने भी ये बात मानी है कि हमारे जाने से पहले ही रेत माफियाओं को सूचना मिल गई थी. जब तक टीम वहां पहुंची, तब तक सभी ट्रैक्टर वहां से निकाले जा चुके थे.

होशंगाबाद। जिले के सिवनी मालवा के लुचगांव के रेत माफिया पप्पू कुशवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियों में वह कह रहा है कि वे नर्मदा नदी से रेत निकालते हैं और यही उनका धंधा है. रेत निकालने के लिए उन्हें पुलिस भी नहीं रोकती, क्योंकि सभी थानों पर वह पैसे देते हैं. साथ ही वह ये भी कह रहा है कि उनके साथ पुलिस है और बीजेपी के पूरे नेता भी हैं. वीडियो में रेत माफिया कबूल कर रहा है कि अब तो फिर से हमारी सरकार बन गई है, अब हमें बिल्कुल डर नहीं है.

नर्मदा में में हो रहा अवैध खनन


शख्स वीडियो में ये भी बता रहा है कि छापा मारने से पहले पुलिस वाले उनको फोन लगा देते हैं. वो कह रहा है कि शिवपुर थाने में शर्मा हैं कोई, उनका नाम नहीं बताऊंगा वो ही सूचना देते हैं. ये सारी डीलिंग उनके भैया रामस्वरूप करते है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो प्रशासन ने आनन-फानन में संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की है. एसडीएम रविशंकर राय और एसडीओपी ने एक साथ राजस्व की टीम, सिवनी मालवा और शिवपुर थाने के स्टाफ ने नर्मदा नदी पर कई जगह छापा मारा है.


2 आरोपी गिरफ्तार, नाव से हो रहा था रेत का परिवहन
खास बात तो ये है कि टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेत माफिया वहां जा चुके थे और टीम के हाथ कुछ नहीं लगा. इससे जाहिर होता है कि पुलिस और प्रशासन किस तरह इस अवैध कारोबार में संलिप्त है. वही टीम जब थाना शिवपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ घाट पहुंची, तो वहां कश्तियों से रेत का परिवहन किया जा रहा था. जिस पर राजस्व की टीम ने कार्रवाई कर 5 कश्तियां जब्त की हैं. साथ ही 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. टीम ने भिलाडिया घाट से एक ट्रैक्टर भी जब्त किया है. मामले में एसडीएम रविशंकर राय ने भी ये बात मानी है कि हमारे जाने से पहले ही रेत माफियाओं को सूचना मिल गई थी. जब तक टीम वहां पहुंची, तब तक सभी ट्रैक्टर वहां से निकाले जा चुके थे.

Intro:शशांक मिश्रा/सिवनी मालवा। "माँ नर्मदा नदी से रेत निकालते है, हमारा तो धंधा है, हमारे पूरे थाने बंधे हुए है रेहटी, नरसुल्लागंज, शिवपुर, सिवनी मालवा पूरे थाने बंधे हुए पूरे थाने में पैसे देते है। हमारे साथ पुलिस है बीजेपी के पूरे नेता है हमारे साथ,अब तो फिर से हमारी सरकार बन गई है अब हमको बिलकुल डर नहीं है। छापा मारने से पहले पुलिस वाले हमको पहले ही फ़ोन लगा देते है। नाम तो नहीं बता पाऊंगा पर शर्मा करके शिवपुर थाने में है वो सूचना दे देता है। हमारे भैया डीलिंग करते है।" ये हम नहीं कह रहे है ये कहना है माँ नर्मदा के लुचगाँव पर रेत का अवैध खनन कर रहे रेत माफिया का जी हाँ हम आपको बता दे की नर्मदा नदी से रेत का खनन कर रहे रेत माफिया पप्पू कुशवाहा का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Body:जिसमे रेत माफिया पप्पू कुशवाहा खुद बता रहा है की किसकी मिलीभगत के रेत का अवैध कारोबार किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जब ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो प्रशासन आनन फानन में संज्ञान लेते हुए एसडीएम रविशंकर राय एवं एसडीओपी ने एक साथ राजस्व की टीम और सिवनी मालवा एवं शिवपुर थाने के स्टाफ ने माँ नर्मदा के कई घाटो पर असफल छापामार कार्रवाई की परन्तु नतीजा कुछ भी नहीं निकला। एसडीएम सहित राजस्व अमला जब तक पहुंचा सभी घाट पूरी तरह से खाली हो चुके थे।
Conclusion:वही टीम जब थाना शिवपुर अंतर्गत आने वाले रामगढ़ घाट पहुंची तो वहां कश्तियो से रेत का परिवहन किया जा रहा था जिस पर राजस्व की टीम के द्वारा कार्रवाई कर 5 कस्तियाँ जब्त की गई है,तथा 2 लोगो को गिरफ्तार भी किया गया है। एवं भिलाडिया घाट से एक ट्रेक्टर जब्त किया गया है अब बड़ा सवाल ये है की जब शासन प्रशासन ही स्वयं अवैध उत्खनन करा रहा है तो आखिर इसे रोकेगा कौन? वही जब पूरी कार्रवाई के बाद एसडीएम रविशंकर राय से चर्चा की गई तो उन्होंने भी ये बात स्वीकार की कि हमारे जाने से पहले ही रेत माफियाओ को हमारे आने की सूचना मिल गई थी जब तक टींम वह पहुंची तब तक सभी ट्रेक्टर वहां से निकाले जा चुके थे। अब देखने वाली बात ये होगी की मीडियाकर्मियों के सामने सभी मामलो में चुप्पी साधने वाले होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक एमएल छारी अपने ही अधिनस्त पुलिसकर्मियों पर क्या कार्रवाई करेंगे या फिर वो भी अपने कर्मचारियों की तरह ही होने वाले अवैध खनन को मूक सहमती देंगे।
बाइट रविशंकर राय एसडीएम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.