होशंगाबाद। होशंगाबाद अटेर से बीजेपी विधायक अरविंदर भदौरिया द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ और प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा के खिलाफ बयान दिया था. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी विधायक के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन पर जिले के कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने एक व्हाटसएप ग्रुप में Good लिखा था. जिस पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने ट्वीट कर कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा है.
-
होशंगाबाद कलेक्टर को नौकरी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले लेनी चाहिए। जिले में रेत के खेल में उनकी संलिप्तता विवादों से पहले ही उजागर होने चुकी थी। परिणाम ईमानदारी अधिकारी पर कार्रवाई ओर कलेक्टर साहब को अघोषित कांग्रेस की सदस्यता। pic.twitter.com/rSTgZgQGaa
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">होशंगाबाद कलेक्टर को नौकरी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले लेनी चाहिए। जिले में रेत के खेल में उनकी संलिप्तता विवादों से पहले ही उजागर होने चुकी थी। परिणाम ईमानदारी अधिकारी पर कार्रवाई ओर कलेक्टर साहब को अघोषित कांग्रेस की सदस्यता। pic.twitter.com/rSTgZgQGaa
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019होशंगाबाद कलेक्टर को नौकरी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ले लेनी चाहिए। जिले में रेत के खेल में उनकी संलिप्तता विवादों से पहले ही उजागर होने चुकी थी। परिणाम ईमानदारी अधिकारी पर कार्रवाई ओर कलेक्टर साहब को अघोषित कांग्रेस की सदस्यता। pic.twitter.com/rSTgZgQGaa
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मामले में कार्रवाई की मांग की है. गोपाल भार्गव ने ट्विटर पर लगातार तीन ट्वीट कर लिखा की कलेक्टर को नौकरी छोड़ कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर लेना चाहिए. जिले में रेत के खेल में उनकी संलिप्तता विवादों से पहले ही उजागर हो चुकी थी. उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि अब अधिकारियों के इशारे पर मध्य प्रदेश कांग्रेस में कार्यकर्ता पुतले दहन भी करने लगे हैं. इसलिए कांग्रेस नेताओं का पुतले दहन पर अधिकारियों के Good मिल रहे हैं.
-
वही जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि का विशेषाधिकार हनन भी है। एक प्रशासनिक अधिकारी का राजनीतिक दल के नेता के रूप में आचरण निंदनीय है। मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath जी तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वही जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि का विशेषाधिकार हनन भी है। एक प्रशासनिक अधिकारी का राजनीतिक दल के नेता के रूप में आचरण निंदनीय है। मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath जी तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019वही जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि का विशेषाधिकार हनन भी है। एक प्रशासनिक अधिकारी का राजनीतिक दल के नेता के रूप में आचरण निंदनीय है। मुख्यमंत्री @OfficeOfKNath जी तत्काल संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें।
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) December 4, 2019
होशंगाबाद कलेक्टर शैलेंद्र सिंह द्वारा एक विधायक के खिलाफ की पोस्ट पर कमेंट करना सिविल सेवा आचरण नियम का खुला उल्लंघन है. जनता के द्वारा चुने गए हुए प्रतिनिधि का विशेषाधिकार हनन है एक प्रशासनिक अधिकारी का राजनीतिक दल के नेता के रूप में आचरण निदनीय है. मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस मामले में कार्रवाई करना चाहिए.
अटेर से बीजेपी विधायक ने साधा था सीएम कमलनाथ पर निशाना
अटेर से बीजेपी विधायक अरविंद भदौरिया ने कहा था कि मुख्यमंत्री कमलनाथ प्रभारी मंत्री पीसी शर्मा ने कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को भिंड विधानसभा के विधायक के 50 कंपनी डंपर निकलवाने के निर्देश दिए हैं. जब इस मामले में कलेक्टर से सवाल किया तो उन्होंने इससे दूरी बना ली थी.