होशंगाबाद। इटारसी के जमानी से पांच किलोमीटर दूर तिलक सिंदूर भगवान भोलेनाथ के मंदिर में हर साल श्रद्धालु अभिषेक एवं जल चढ़ाने आते हैं. वहीं कावड़ लेकर हजारों की संख्या में अभिषेक करने पहुंचते हैं. हालांकि इस साल कोरोना काल के चलते और इटारसी क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए किसी भी व्यक्ति के मंदिर में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है.
प्रशासन एवं आदिवासी सेवा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए घर से बाहर न निकलें. बता दें कि इटारसी और आस-पास के क्षेत्रों में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इटारसी में कोरोना मरीजों की संख्या 52 पर पहुंच गई है. शहर को कंटेनमेंट एरिया बनाया गया है. कल सावन सोमवार होने के चलते शहर के प्रसिद्ध तिलक सिंदूर मंदिर में भक्तों की आवाजाही पर समिति और प्रशासन ने रोक लगाई है. इससे कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण किया जा सके. तिलक सिंदूर में भोलेनाथ का मंदिर है, जहां पर बहुत दूर से श्रद्धालु अभिषेक एवं जल चढ़ाने आते हैं.