होशंगाबाद। वन्य क्षेत्र से गुजरने वाली रेलवे लाइन पर जंगली जानवरों को आने से रोकने के लिए और वन्य जीवों को बचाने के लिए रेल प्रशासन विशेष प्रबंध कर रहा है. इसी कड़ी में भोपाल मण्डल के बरखेड़ा से बुदनी (घाट सेक्शन) के मध्य निर्माणाधीन 26.50 किलोमीटर रेल लाइन तिहरीकरण खंड पर 5 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है. वन्य जीव संरक्षण हेतु इस लाइन पर 5 ओवर पास, 20 अंडर पास और वन्य जीवों को पानी देने के लिए 6 बांधों का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण के लिए टनल के आस-पास सघन वृक्षारोपण भी किया गया है.
नकली रेमडेसिविर मामले में पुलिस का बड़ा खुलासा, 200 मरीजों को लगे इंजेक्शन
- 2022 तक चालू होगी लाइन
यह लाइन दिसंबर 2022 तक चालू होनी है. इस लाइन के बन जाने से इटारसी से बीना तक तीसरी लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और इस लाइन के चालू हो जाने से गाड़ियों की गति बढ़ने के साथ ही इलाके के लोगों को ज्यादा सुविधा मिलेगी.
- रेलवे ट्रैक पर आने से कई जंगली जानवरों की मौत
दरअसल, हाल में रेलवे ट्रैक पर आने से कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी है, जिसके मद्देनजर पश्चिम मध्य रेल प्रबंधन ने रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को इस ओवर पास का निर्माण तेज गति से संपन्न करने को कहा है. रेल प्रबंधन ने इस विषय पर चिंता जताई थी कि वन्य प्राणियों के साथ साथ मवेशियों की ट्रैक पर आ जाने से मौतकी घटनाएं हो रही हैं, इससे न सिर्फ पशुधन का नुकसान हो रहा है, बल्कि रेल संरक्षा और समय भी प्रभावित हो रही है.