होशंगाबाद। जिले में अवैध रेत चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. मामला तवा नदी पर स्थित पवारखेड़ा खदान का है. जहां रेत की चोरी धड़ल्ले से जारी है. जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया है. उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष कपिल फौजदार पर रेत चोरी के आरोप लगाए हैं.
दरअसल, जिले में पंचायतों की खदान से खनन को लेकर अभी सरकार ने रोक लगा दी है. बावजूद इसके खदानों से लगातार चोरी की जा रही है. इसमें कांग्रेस के नेता भी पीछे नहीं हट रहे हैं. खेत मालिक डालचंद का कहना है कि खेत की 8 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से खनन कर रहे हैं. जिससे लगतार कटाव हो रहा है. जिससे बारिश के समय में भारी नुकसान उठाना पडे़गा. वही ग्रामीण अशोक कीर का कहना है कि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कपिल फौजदार द्वारा सरपंच के साथ मिलकर रेत का खनन किया जा रहा है. जिसकी शिकायत कई बार कलेक्टर से की जा चुकी है. लेकिन इस पर कार्रवाई नहीं की जाती है.
बता दें कि पंचायत की खदान के नाम पर टोकन जारी कर निजी जगह से रेत की खुदाई की जा रही है. जिसका खेत मालिकों ने विरोध किया है. उनका आरोप है कि कपिल फौजदार और सरपंच मिलकर रेत चोरी कर रहे हैं. जिसके चलते ग्रामीणों ने कपिल फौजदार के खिलाफ नारेबाजी कर खदानों पर विरोध प्रदर्शन किया है.