होशंगाबाद। रेल प्रशासन ने यात्रियों की कमी के कारण निरस्त की गई विशेष गाड़ी हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन-हबीबगंज एक्सप्रेस स्पेशल और भोपाल-इटारसी-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल और हबीबगंज-जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल की सेवा बहाल कर दी है.
अनलॉक प्रकिया शुरु होते ही नागपुर के इतवारी से छिंदवाड़ा पहुंची ट्रेन
ये ट्रेनें भी होंगी शुरू
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01272/01271 भोपाल-इटारसी-भोपाल (वाया बीना-कटनी मुड़वारा-जबलपुर) 6 मई 2021 से अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 02061 हबीबगंज-जबलपुर जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 7 जून 2021 से और गाड़ी संख्या 02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल 8 जून 2021 अपने प्रारंभिक स्टेशन से गंतव्य के लिए चलेगी.