होशंगाबाद। ज्योतिष विज्ञान को जानने वाले पंडित सोमेश परसाई ने कोरोना वायरस को लेकर भविष्यवाणी की है. जिसके मुताबिक 18 जून तक कोरोना वायरस की दवा बनने की संभावना है. पंडित परसाई ने ये भी कहा है कि, इस दवा को बनाने में भारत का खास योगदान होगा.
ग्रहों की चाल घटनाओं के अनुसार धर्माचार्य सोमेश परसाई ने बताया कि, 15 अप्रैल से सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में प्रवेश कर चुका है. जो कि 15 मई तक सूर्य उच्च मेष राशि मे ही रहेगा. मेष राशि का स्वामी मंगल होता है. मंगल यानि भूमि जमीन सूर्य यानि आग ये जब पूरी तरह से पृथ्वी पर प्रभाव डालेंगे, तो पूर्व पूर्ण प्रभाव से कोरोना वायरस अंत तक पहुंच जायेगा. जिसके चलते स्थितियां सुधरेंगी और धीरे-धीरे संक्रमण काल उतार की ओर ले जाएगा. वहीं 30 जुलाई तक विश्व कोरोना मुक्त होने की संभावना है.
ज्योतिषी घोषणाओं के मुताबिक भारत सहित विश्व के 6 देश ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस इस की दवा की खोज कर पाएंगे. ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार गुरू मकर भेद मे चल रहा है, जो कि 18 जून से गुरु चरण भेद में पहुंचेगा. जिसका असर देखने को मिलेगा. इसी समय दुनिया इस वायरस की दवा का अविष्कार कर लेगी. वहीं दुनिया मे भी इस बीमारी को खत्म होने की तारीख की भी घोषणा की गई है. सभी ग्रहों में से राहू के परिवर्तनशील होते ही इसमें परिवर्तन देखने को मिलेगा और 30 जुलाई तक विश्व मे कोरोना की समाप्ति हो जाएगी. साथ ही इसके फिर से आने की आशंका को भी ज्योतिषी ने खारिज किया है. ज्योतिषियों की भविष्यवाणी सही साबित हुई तो भारत में मई बीतते-बीतते सुखद परिणाम देखने को मिल सकते हैं.