होशंगाबाद। कोतवाली क्षेत्र में पहाड़िया के पास देर रात ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. ट्रक मीनाक्षी चौक से पहाड़िया की तरफ जा रहा था, जबकि बाइक पर सवार दो युवक होशंगाबाद शहर की ओर जा रहे थे. इस दौरान ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
हादसे के दौरान ट्रक में फंस जाने की वजह से दोनों युवकों की मौत हो गई. फिलहाल एक की पहचान अनिरुद्ध के रूप में हुई है, जो सीहोर का रहने वाला था. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है.