होशंगाबाद। होशंगाबाद और इटारसी के करीब 30 गांव में नरवाई जलाने के कारण हुई आगजनी की घटना में मतृकों के परिवार को जिला प्रशासन द्वारा 4-4 लाख रुपए देने की घोषणा की गई है. वहीं घायलों को उचित इलाज देने की बात कही है.
अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी ने बताया कि घटना में मतृक परिवार को शासन द्वारा 4-4 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं अपर कलेक्टर त्रिपाठी ने बताया कि आग से हुए नुकसान का सर्वे कराकर आकलन किया जा रहा है. इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी लगातार गांव के दौरे कर रहे हैं.
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को होशंगाबाद इटारसी इलाके में नरवाई जलाए जाने के कारण 30 गांव आगजनी की चपेट में आ गए थे. जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. 14 लोग गंभीर रुप से झुलस गए थे. इसके अलावा किसानों की सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक हो गई.