ETV Bharat / state

12 खरीदी केंद्रों नहीं हो सकी समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी, वारदाना खत्म - procured for wheat on support price

होशंगाबाद के रामपुर-गुर्रा और चांदोन सोसायटी सहित 12 खरीदी केंद्रों पर वारदाने की कमी के कारण सोमवार को गेहूं की खरीदी नहीं हो पाई.

Purchase of wheat on support price
समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी
author img

By

Published : May 4, 2021, 11:21 AM IST

होशंगाबाद। राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयार कर रही है लेकिन इन केन्द्रों पर अब वारदाने की कमी के चलते किसान परेशान हो रहे हैं.
रामपुर-गुर्रा, चांदोन सोसायटी सहित 12 खरीदी केंद्रों पर वारदाने की कमी होने से सोमवार को पहुंचे किसानों को कड़ी धूप में परेशान होना पड़ा. किसान शाम तक खरीदी केंद्रों पर ट्रैक्टर लिए इंतजार करते रहे. कई किसानों ने केंद्रों पर ही रात बिताई. मंगलवार को वारदाना आने के बाद खरीदी शुरू हो सकती है.

22 सोसायटियों पर हो रही खरीदी

तहसील के 22 सोसाइटियों पर समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम नॉन कर रही है. नॉन की लापरवाही से सोसायटियों में वारदाने खत्म हो गए हैं. जिसके चलते सोमवार को जब किसान, खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया. दिन भर यही कहते रहे कि वारदाना आते ही खरीदी शुरू करेंगे.

सुबह से किसान परेशान

सोमवार को रामपुर गुर्रा खरीदी केंद्र पर वारदाना नहीं होने से लगभग एक किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर की लाइन लग गई. सुबह 6 बजे से ही किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन वारदाना नहीं होने की वजह से तुलाई का काम नहीं हो पाई. किसान तेज धूप होने की वजह से ट्रैक्टरों के नीचे छांव में आराम करते भी नजर आए. वे सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और सोसायटी के कर्मचारी वारदाने की कमी बता रहे हैं.

दमोह परिणाम के बाद षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत- केंद्रीय मंत्री

देरी से किसानों को मिल रहे मेसेज

किसानों की परेशानियों को देखते हुये भारतीय किसान संघ का कहना है कि कोरोना काल में किसानों को मैसेज आने में देरी हुई है. उपर से खरीदी केंद्रों पर वारदाने का इंतजार कराया जा रहा है. कोरोना के इस दौर में किसानों को अपने स्वास्थ्य की भी चिंता लगी है. रामपुर के अलावा चांदोन में भी वारदाना नहीं है. किसानों ने भी बताया कि किसान दिनभर परेशान होते रहे, लेकिन वारदाना नहीं आया.

ऊपर से मौसम की मार

दो-तीन से जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश तो कही ओलावृष्टि हो रही है. जैसे-तैसे किसानों ने खेत में खड़ी फसल को काटकर खलिहानों में लाए. मौसम खराब से डरे हुये किसानों के ऊपर से कई सोसायटियों में वारदाना नहीं है. जिसकी वजह से गेहूं की तुलाई काम प्रभावित हो रहा है.

होशंगाबाद। राज्य सरकार समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की तैयार कर रही है लेकिन इन केन्द्रों पर अब वारदाने की कमी के चलते किसान परेशान हो रहे हैं.
रामपुर-गुर्रा, चांदोन सोसायटी सहित 12 खरीदी केंद्रों पर वारदाने की कमी होने से सोमवार को पहुंचे किसानों को कड़ी धूप में परेशान होना पड़ा. किसान शाम तक खरीदी केंद्रों पर ट्रैक्टर लिए इंतजार करते रहे. कई किसानों ने केंद्रों पर ही रात बिताई. मंगलवार को वारदाना आने के बाद खरीदी शुरू हो सकती है.

22 सोसायटियों पर हो रही खरीदी

तहसील के 22 सोसाइटियों पर समर्थन मूल्य पर गेंहू की खरीदी की जा रही है. यह खरीदी मध्य प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम नॉन कर रही है. नॉन की लापरवाही से सोसायटियों में वारदाने खत्म हो गए हैं. जिसके चलते सोमवार को जब किसान, खरीदी केंद्र में ट्रैक्टर लेकर पहुंचे, तो उन्हें रोक दिया गया. दिन भर यही कहते रहे कि वारदाना आते ही खरीदी शुरू करेंगे.

सुबह से किसान परेशान

सोमवार को रामपुर गुर्रा खरीदी केंद्र पर वारदाना नहीं होने से लगभग एक किलोमीटर लंबी ट्रैक्टर की लाइन लग गई. सुबह 6 बजे से ही किसान अपनी बारी का इंतजार करते रहे, लेकिन वारदाना नहीं होने की वजह से तुलाई का काम नहीं हो पाई. किसान तेज धूप होने की वजह से ट्रैक्टरों के नीचे छांव में आराम करते भी नजर आए. वे सुबह से अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और सोसायटी के कर्मचारी वारदाने की कमी बता रहे हैं.

दमोह परिणाम के बाद षड्यंत्रों और कार्य प्रणाली में सुधार के स्पष्ट संकेत- केंद्रीय मंत्री

देरी से किसानों को मिल रहे मेसेज

किसानों की परेशानियों को देखते हुये भारतीय किसान संघ का कहना है कि कोरोना काल में किसानों को मैसेज आने में देरी हुई है. उपर से खरीदी केंद्रों पर वारदाने का इंतजार कराया जा रहा है. कोरोना के इस दौर में किसानों को अपने स्वास्थ्य की भी चिंता लगी है. रामपुर के अलावा चांदोन में भी वारदाना नहीं है. किसानों ने भी बताया कि किसान दिनभर परेशान होते रहे, लेकिन वारदाना नहीं आया.

ऊपर से मौसम की मार

दो-तीन से जिले में तेज आंधी तूफान के साथ बारिश तो कही ओलावृष्टि हो रही है. जैसे-तैसे किसानों ने खेत में खड़ी फसल को काटकर खलिहानों में लाए. मौसम खराब से डरे हुये किसानों के ऊपर से कई सोसायटियों में वारदाना नहीं है. जिसकी वजह से गेहूं की तुलाई काम प्रभावित हो रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.