हरदा। जिले में नागरिक अधिकार मंच के बैनर तले संत महात्माओं के नेतृत्व में महारैली का आयोजन किया गया. इस रैली में हजारों लोगों ने CAA को लागू करने के लिए समर्थन दिया. वहीं इस दौरान लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. इसके बाद नगर के परशुराम चौक पर महासभा का आयोजन किया गया. आमसभा को संबोधित करते हुए BJP प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कहा कि कमलनाथ सरकार में हमे माइक पर वन्देमातरम और भारत माता की जय बोलने की अनुमति नहीं है. इसलिए रैली में लोगों ने अनेकता में एकता-भारत की विशेषता और भारत माता की जय के ही नारे लगाए.
महारैली और जनसभा का किया गया आयोजन
जिले में संत रविदास चौक से महारैली निकाली गई, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए. वहीं इस दौरान लोगों नें CAA को लागू करने के लिए समर्थन दिया. महारैली के बाद परशुराम चौक पर जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब ये कानून देश के दोनों सदनों से पास हो गया है तो फिर इसे लागू करने में मुख्यमंत्री कमलनाथ समेत किसी भी सरकार को परेशानी नहीं होनी चाहिए. रैली में शामिल लोगों ने मोदी सरकार के इस फैसले पर अपना समर्थन देते हुए पीएम मोदी और अमित शाह के पक्ष में भी नारे लगाए.
BJP प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने लिया कांग्रेस को आड़े हाथ
परशुराम चौक पर हुई जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया. रजनीश अग्रवाल ने कहा कि नागरिक संसोधन बिल अब कानून बन चुका है. इसको हर सरकार को लागू करना ही होगा. वहीं उन्होंने ने कहा कि इस कानून के लागू होने से शरणार्थियों को नागरिकता मिलने में आसानी होगी.
अनुसूची में इस कानून को पास कर दिया गया है
मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि हम किसी भी तरह से कानून तोड़ने वाले लोग नहीं है. हरदा ही नहीं पूरे देश से इस कानून के समर्थन में लोग आगे आए हैं. मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार के CAA लागू नहीं करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि देश संविधान की सातवीं सूची है. उसकी अनुसूची में इस कानून को पास कर दिया है. जिसके चलते कोई कॉमा, फुलस्टॉप या फिर किंतु-परन्तु नहीं चलेगा. कमलनाथ ही नहीं हर प्रदेश की सरकार को इसे लागू करना होगा. नहीं तो सरकार छोड़नी होगी.