ETV Bharat / state

उफनते नाले ने मासूमों का रोका रास्ता, चार घंटे तक भूख से रहे बेहाल - उफनते नाले ने रोका रास्ता

हरदा में पिछले 12 घंटों से हो रही जोरदार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. स्कूल जाने वाले छात्र उफनते नाले से परेशान हैं. शुक्रवार को भी छात्र हरदा से पिड़गांव के लिए जा रहे थे तो नाले ने चार घंटे तक उनका रास्ता रोके रखा.

हरदा में जोरदार बारिश
author img

By

Published : Sep 13, 2019, 8:08 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 9:32 PM IST

हरदा। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश अब आफत बनती जा रही है. लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. जिले की अजनाल, हंसावती, मटकुल, माचक, सुखनी, गजाल सहित दूसरी नदियां और नाले उफान पर हैं. मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है.

उफनते नाले ने मासूमों का रोका रास्ता

हरदा के मॉडल स्कूल से पिड़गांव स्थित घर लौट रहे बच्चों का रास्ता उफान पर चल रहे नाले ने चार घंटे तक रोके रखा. भूखे प्यासे बच्चे दूसरी तरफ ही फंसे रहे और परिजन नाले के दूसरी तरफ बैठकर बच्चों का इंतजार करते रहे. लिहाजा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाले की समस्या का निदान किया जाए.

जिले में अब तक सामान्य बारिश के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है. जिले की समान्य बारिश 1261.7 मिलीमीटर है, जबकि इस बार 1585.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 323.9 मिमी अधिक है. टिमरनी में सबसे ज्यादा 2016.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

हरदा। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश अब आफत बनती जा रही है. लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. जिले की अजनाल, हंसावती, मटकुल, माचक, सुखनी, गजाल सहित दूसरी नदियां और नाले उफान पर हैं. मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है.

उफनते नाले ने मासूमों का रोका रास्ता

हरदा के मॉडल स्कूल से पिड़गांव स्थित घर लौट रहे बच्चों का रास्ता उफान पर चल रहे नाले ने चार घंटे तक रोके रखा. भूखे प्यासे बच्चे दूसरी तरफ ही फंसे रहे और परिजन नाले के दूसरी तरफ बैठकर बच्चों का इंतजार करते रहे. लिहाजा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाले की समस्या का निदान किया जाए.

जिले में अब तक सामान्य बारिश के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है. जिले की समान्य बारिश 1261.7 मिलीमीटर है, जबकि इस बार 1585.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 323.9 मिमी अधिक है. टिमरनी में सबसे ज्यादा 2016.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

Intro:हरदा में लगातार बारिश अब आफत बन गई है।बारिश से अब लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है।जिले में पिछले 12 घण्टों से लगातार हो रही बारिश से अजनाल,हंसावती,मटकुल,माचक,सुखनी,गंजाल सहित अन्य नदियां ओर नाले उफान पर चल रहे है।जिससे दर्जनों गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है।जिले के ग्राम पिड़गांव में उफान पर आए नाले ने स्कूल से घर लौट रहे स्कूली बच्चों का रास्ता करीब तीन घण्टे से अधिक समय तक रोक के रखा।जिसके चलते बच्चे भूखे प्यासे नाले का पानी कम होने का इंतज़ार करते रहे।वही उनके परिजन नाले के दूसरी ओर आने बैठकर अपने बच्चों की राह देखते रहे।गौरतलब है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से पिड़गांव में एक युवक की अंतिम यात्रा नाव नही मिलने के चलते को कमर कमर पानी के बीच से होकर निकाली गई थी।


Body:हरदा में हो रही लगातार से लोगो के हाल बेहाल हो गए ।जिले की कुल सामान्य बारिश 1261.7मिलीमीटर के मुकाबले अब शुक्रवार सुबह 8 बजे तक 1585.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है।जो सामान्य बारिश से 323.9अधिक है।हरदा में 1532.9,खिरकिया में 1207.8 एवं सबसे अधिक टिमरनी में 2016.2मिलीमीटर बारिश दर्ज हो चुकी है।सामान्य से अधिक बारिश होने से अब खेतों में लगी खड़ी फसलों पर भी अब संकट के बादल मंडराने लगे है।वही कईयों घरों में बारिश का पानी भराने से लोगों का उठना बैठना मुश्किल हो गया है।पिड़गाव के घरों में पानी से होने वाले नुकसान को लेकर महिलाओं के द्वारा कलेक्ट्रेट जाकर नुकसान की भरपाई की मांग की गई थी।जिसके बाद तहसीलदार अर्चना शर्मा ने मौके पर जाकर उचित मदद देने की बात कही है।



Conclusion:हरदा के मॉडल स्कूल में पिड़गांव से प्रतिदिन हरदा आने वाले छात्र छात्राओं को नाले के उफान पर होने की वजह से स्कूल से घर लौटने के दौरान करीब तीन घन्टे से अधिक समय तक पानी कम होंने का इंतजार करना पड़ा।वही ग्रामीण इलाकों में नदियों के पुलों पर बहते पानी के बीच लोगो ने जान जोखिम में डालकर पार किया।
बाईट - नारायण शर्मा पिड़गांव निवासी
बाईट - वरुण शर्मा पिड़गांव छात्र
Last Updated : Sep 13, 2019, 9:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.