हरदा। राज्य में लगातार हो रही तेज बारिश अब आफत बनती जा रही है. लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो रहा है. जिले की अजनाल, हंसावती, मटकुल, माचक, सुखनी, गजाल सहित दूसरी नदियां और नाले उफान पर हैं. मुख्यालय से दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया है. इससे न सिर्फ यातायात प्रभावित हुआ है, बल्कि जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो चुका है.
हरदा के मॉडल स्कूल से पिड़गांव स्थित घर लौट रहे बच्चों का रास्ता उफान पर चल रहे नाले ने चार घंटे तक रोके रखा. भूखे प्यासे बच्चे दूसरी तरफ ही फंसे रहे और परिजन नाले के दूसरी तरफ बैठकर बच्चों का इंतजार करते रहे. लिहाजा स्थानीय लोगों ने मांग की है कि नाले की समस्या का निदान किया जाए.
जिले में अब तक सामान्य बारिश के मुकाबले अधिक बारिश हो चुकी है. जिले की समान्य बारिश 1261.7 मिलीमीटर है, जबकि इस बार 1585.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जो सामान्य से 323.9 मिमी अधिक है. टिमरनी में सबसे ज्यादा 2016.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जिससे फसलों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.