हरदा। हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप मामले को कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा ने बीजेपी की साजिश करार दिया है, उन्होंने कहा कि जो महिलाएं ब्लैकमेल कर रहीं थी वो बीजेपी से कनेक्टेड हैं. उन्होंने कहा कि ये महिलाएं कांग्रेस विधायकों को फंसा कर प्रदेश सरकार के अस्थिर करना चाहतीं थीं. लेकिन पुलिस के प्रशंसनीय कार्य से वो ऐसा नहीं कर सकीं.
इस मामले से जुड़े सभी बड़े लोगों को जल्द ही गिरफ्तर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सीबीआई वो एजेंसी है. जिसने व्यापमं जैसे घोटाले को शून्य कर दिया है. इस मामले से जुड़े जो भी लोग बचना चाहते हैं वो सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं.
पीसी शर्मा 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शिरकत करने हरदा पहुंचे थे. जहां उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द किसानों को मुआवजा दिलाने की बात कही है. मंत्री शर्मा ने अधिकारियों से कहा कि वे मुख्यमंत्री की मंशा के मुताबिक जनता की समस्याओं को तत्काल मौके पर हाल करें, ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़े.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि जिले में अतिवृष्टि से बर्बाद हुई फसलों का सर्वे जारी है. जिसकी रिपोर्ट एक दो दिन में शासन को भेज दी जाएगी. मंच पर भारतीय किसान संघ के नेताओं ने भी फसल के नुकसान का मुआवजा जल्द दिलाने की मांग की.
किसानों को गेहूं का बोनस देने के सवाल पर मंत्री शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने प्रदेश सरकार के 31 हजार 171 करोड़ रुपये रोक रखे हैं. जिसके चलते किसानों को बोनस देने में देरी हुई है. अक्टूबर माह में राशि मिलने के साथ ही किसानों के खातों में राशि जमा कर दी जाएगी. वहीं सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाये जाने के सवाल पर शर्मा ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए अस्थाई रूप से वैट लगाया गया है.