हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल रविवार को अपने गृह जिले हरदा पहुंचे. उन्होंने तवा कॉलोनी स्थित सिद्धिदात्री देवी मंदिर में दर्शन कर गृह ग्राम वारंगा पहुंचे. जहां मंत्री कमल पटेल ने खेतों में लगी सोयाबीन की फसल का अवलोकन किया. इस दौरान कृषि वैज्ञानिक और डायग्नोस्टिक टीम को लगातार किसानों के खेतों में लगी सोयाबीन की फसल का निरीक्षण कर फसलों की कीट व्याधि से बचाने के उचित सलाह देने के लिए भी निर्देशित किया.
अपने गांव वारंगा में ट्रैक्टर चलाने के बाद कमल पटेल ने कहा कि वे साल में तीन-चार बार ट्रैक्टर चलाकर कृषि कार्य करते हैं क्योंकि वह एक किसान के बेटे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उन्हें कृषि मंत्री का दायित्व दिया है जिसके चलते अब किसानों की हर समस्या के लिए तत्पर है. कमल पटेल ने कहा कि किसानों को उनके द्वारा लगाई गई लागत से अधिक मूल्य मिले इसके लिए हम किसानों को पारंपरिक फसलों के साथ-साथ अब जैविक फसलों के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है वह किसान के बेटे हैं और जब भी जन्म हो किसान के बेटे के रूप में वे किसानों की सेवा करते रहें.