ETV Bharat / state

हरदा : मंत्री कमल पटेल ने किया सिविल लाइन थाने का भूमिपूजन

हरदा में कृषि मंत्री कमल पटेल ने खंडवा बायपास रोड पर बनने जा रहे सिविल लाइन थाने का शुभारंभ किया.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
सिविल लाइन थाने का भूमिपूजन
author img

By

Published : Jan 22, 2021, 4:19 PM IST

हरदा: कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के खंडवा बायपास रोड पर बनने जा रहे सिविल लाइन थाने का भूमि पूजन किया. सिविल लाइन थाना निर्माण के लिए शासन के द्वारा नहर विभाग की भूमि थाना भवन निर्माण को लेकर आवंटित की गई है. मंत्री कमल पटेल ने विधि विधान से थाना निर्माण का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने भी निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
सिविल लाइन थाने का भूमिपूजन

पहले सिर्फ एक ही थाना सिटी

हरदा जिला मुख्यालय पर पूर्व में केवल एक ही थाना सिटी कोतवाली हुआ करती थी. लेकिन जंनसख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए शासन ने सिविल लाइन चौकी बनाई थी. जिसे बाद में पीएचक्यू ने सिविल लाइंस थाने के रूप में अपग्रेड किया था. जिसके बाद सिविल लाइन थाना खंडवा रोड पर संचालित किया जा रहा है, जहां मौजूद स्टाप सहित अन्य लोगों को आने जाने ओर बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था नही है, ना ही कैदियों को रखने की लिए बन्दीगृह की सुविधा है. यहां पुलिस विभाग के द्वारा अस्थाई व्यवस्थाएं कर थाना संचालित किया जा रहा है.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
खंडवा बायपास रोड पर बनेगा थाना

100 शासकीय आवास भी बनाएं जाएंगे

मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को पंडित मुरलीधर व्यास के मार्गदर्शन में विधि विधान से पूजन किया. उन्होंने कहा कि यहां पर जल्द ही पुलिसकर्मियों के रहने के लिए 100 शासकीय आवास भी बनाए जाएंगे. उनके द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर स्वीकृति दिलाई जाएगी.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
शुभारंभ में पूजा

हरदा: कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा के खंडवा बायपास रोड पर बनने जा रहे सिविल लाइन थाने का भूमि पूजन किया. सिविल लाइन थाना निर्माण के लिए शासन के द्वारा नहर विभाग की भूमि थाना भवन निर्माण को लेकर आवंटित की गई है. मंत्री कमल पटेल ने विधि विधान से थाना निर्माण का भूमि पूजन किया. इस अवसर पर कलेक्टर संजय गुप्ता और एसपी मनीष कुमार अग्रवाल ने भी निर्माण कार्य शुरू किए जाने को लेकर भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
सिविल लाइन थाने का भूमिपूजन

पहले सिर्फ एक ही थाना सिटी

हरदा जिला मुख्यालय पर पूर्व में केवल एक ही थाना सिटी कोतवाली हुआ करती थी. लेकिन जंनसख्या वृद्धि को ध्यान में रखते हुए शासन ने सिविल लाइन चौकी बनाई थी. जिसे बाद में पीएचक्यू ने सिविल लाइंस थाने के रूप में अपग्रेड किया था. जिसके बाद सिविल लाइन थाना खंडवा रोड पर संचालित किया जा रहा है, जहां मौजूद स्टाप सहित अन्य लोगों को आने जाने ओर बैठने की भी पर्याप्त व्यवस्था नही है, ना ही कैदियों को रखने की लिए बन्दीगृह की सुविधा है. यहां पुलिस विभाग के द्वारा अस्थाई व्यवस्थाएं कर थाना संचालित किया जा रहा है.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
खंडवा बायपास रोड पर बनेगा थाना

100 शासकीय आवास भी बनाएं जाएंगे

मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को पंडित मुरलीधर व्यास के मार्गदर्शन में विधि विधान से पूजन किया. उन्होंने कहा कि यहां पर जल्द ही पुलिसकर्मियों के रहने के लिए 100 शासकीय आवास भी बनाए जाएंगे. उनके द्वारा जल्द ही मुख्यमंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा कर स्वीकृति दिलाई जाएगी.

Minister Kamal Patel did Bhoomipujan of Civil Line Police Station In Harda
शुभारंभ में पूजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.