हरदा। कृषि मंत्री कमल पटेल हरदा दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने कृषि मंडी का जायजा लिया. इस दौरान मंत्री ने मंडी कैंटीन में हम्मालों के साथ चाय पी और उनके साथ चर्चा की. कैंटीन पहुंचे मंत्री कमल पटेल मंडी में किसानों और हम्मालों को कम कीमत पर मिल रहे खाने के इंतजाम को भी देखा.
इस मौके पर हरदा मंडी में व्यवस्थाओ को लेकर मंडी सचिव को भी जरुरी निर्देश दिए, कैंटीन में हम्मालों के साथ चाय पर चर्चा कर उनकी परेशानियों की जानकारी ली. मंत्री ने कहा कि उन्हें हम्मालों के साथ चाय पीकर अच्छा लगा. हरदा की मंडी को राष्ट्रीय स्तर की मंडी बनाया जाएगा.
मंडी में किसानों के लिए सुपर मार्केट, सभागार और बैंक का इंतजाम किया जाएगा. इस दौरान मंत्री अपने राजनीतिक जीवन के शुरुआती दौर के समय मंडी में किए आंदोलन और संघर्ष को लेकर भी मंडी व्यापारियों और कर्मचारियों से बातों को साझा किए.