ETV Bharat / state

होली मनाने जा रहे वृंदावन ? क्या मिलेगी ट्रेनों में सीट - दक्षिण एक्सप्रेस

मथुरा वृंदावन में लोगों ने होली मनाने के लिए ट्रेन की टिकटें पहले से ही बुक कर ली हैं. 27-28 मार्च को मथुरा जाने वाली ट्रेनों की सभी श्रेणियों की सीटें बुक हो चुकी हैं.

trans in mathura
मथुरा की ट्रेनें
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 1:07 PM IST

ग्वालियर। होली के त्योहार पर हर वर्ष ग्वालियर से हजारों लोग त्योहार मनाने मथुरा वृंदावन जाते हैं और इस साल भी ग्वालियर चंबल अंचल से मथुरा वृंदावन जाने के लिए भारी संख्या में लोग तैयारी कर चुके हैं. लोगों ने होली मनाने के लिए ट्रेन की टिकटें पहले से ही बुक कर ली हैं, जिसके चलते 27-28 मार्च को मथुरा जाने वाली ट्रेनों की सभी श्रेणियों की सीटें बुक हो चुकी हैं. सचखंड, दक्षिण एक्सप्रेस, पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस में सभी सीटें 27 मार्च के लिए बुक हो चुकी है.

  • क्या है 27 मार्च को ग्वालियर से मथुरा जाने वाली ट्रेनों की स्थिति
    सचखंड: स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड क्लास एसी कोच फुल
    दक्षिण एक्सप्रेस: स्लीपर,थर्ड एसी, सेकेंड एसी कोच फुल
    झेलम एक्सप्रेस: स्लीपर फुल, थर्ड एसी फुल
    पंजाब मेल: स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच फुल
    शिवराज का होली गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा एरियर
  • कोरोना के चलते गोवा-मुंबई नहीं जा रहे लोग

जिले के लिए विगत वर्षों से मथुरा वृंदावन के अलावा होली मनाने गोवा-मुंबई भी जाया करते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण लोग इस बार इन जगहों पर जाने से बच रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बढ़ते प्रकोप के कारण भी लोग वहां जाने से डर रहे हैं.

ग्वालियर। होली के त्योहार पर हर वर्ष ग्वालियर से हजारों लोग त्योहार मनाने मथुरा वृंदावन जाते हैं और इस साल भी ग्वालियर चंबल अंचल से मथुरा वृंदावन जाने के लिए भारी संख्या में लोग तैयारी कर चुके हैं. लोगों ने होली मनाने के लिए ट्रेन की टिकटें पहले से ही बुक कर ली हैं, जिसके चलते 27-28 मार्च को मथुरा जाने वाली ट्रेनों की सभी श्रेणियों की सीटें बुक हो चुकी हैं. सचखंड, दक्षिण एक्सप्रेस, पंजाब मेल और झेलम एक्सप्रेस में सभी सीटें 27 मार्च के लिए बुक हो चुकी है.

  • क्या है 27 मार्च को ग्वालियर से मथुरा जाने वाली ट्रेनों की स्थिति
    सचखंड: स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड क्लास एसी कोच फुल
    दक्षिण एक्सप्रेस: स्लीपर,थर्ड एसी, सेकेंड एसी कोच फुल
    झेलम एक्सप्रेस: स्लीपर फुल, थर्ड एसी फुल
    पंजाब मेल: स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच फुल
    शिवराज का होली गिफ्ट: कर्मचारियों को मिलेगा एरियर
  • कोरोना के चलते गोवा-मुंबई नहीं जा रहे लोग

जिले के लिए विगत वर्षों से मथुरा वृंदावन के अलावा होली मनाने गोवा-मुंबई भी जाया करते थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के कारण लोग इस बार इन जगहों पर जाने से बच रहे हैं. वहीं, महाराष्ट्र में बढ़ते प्रकोप के कारण भी लोग वहां जाने से डर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.