ग्वालियर। क्राइम ब्रांच पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने आए तीन बदमाशों को धर दबोचा है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 6 पिस्टल और तीन मैगजीन बरामद की है. पकड़े गए आरोपी खरगोन जिले से अवैध हथियार खरीद कर शहर में बेचने आए थे. ग्वालियर पुलिस की एक माह में चौथी बड़ी कार्रवाई है.
दअरसल शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति अवैध हथियारों की खेप लेकर ग्वालियर के आसपास अन्य जिलों में बेचने की फिराक में है. सूचना के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों बदमाशों को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी भरत सेन, संजय रैकवार, हबीब खान भिंड जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस ने आरोपियों के पास रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें 32 बोर की 6 पिस्टल, 3 मैग्जीन और 5 जिंदा राउंड बरामद हुए. पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया कि हथियार खरगोन जिले से खरीदकर ग्वालियर के आसपास क्षेत्रों में बेचने के लिए लेकर आए थे. पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुट गई है.
बता दें कि उपचुनावों के आते ही प्रदेश के ग्वालियर-चंबल अंचल में अवैध हथियारों के साथ-साथ शराब, स्मैक, गांजे की तस्करी बढ़ने लगी है. अब तक पुलिस ने 45 पिस्टल, 24 मैग्जीन, 15 कट्टे और 130 जिंदा राउंड के साथ साथ 13 आरोपियों को पकड़ा है. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.