ग्वालियर। 'द केरल स्टोरी' (The Kerala Story) फिल्म 5 मई शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म युवाओं को काफी पसंद आ रही है. इस फिल्म का पहला शो देखने के लिए लोगों की सिनेमाघरों में भीड़ जमा हो गई. इस बीच ETV BHARAT की टीम ग्वालियर के मल्टीप्लेक्स पहुंची और युवाओं से फिल्म को लेकर चर्चा की. दर्शकों का कहना है कि "फिल्म खासकर युवा और लड़कियों के लिए काफी अच्छी है और इस फिल्म को युवक और युवतियों को जरूर देखना चाहिए. इससे यह पता लग सके की हमारे लिए धर्म कितना जरूरी है और इसकी रक्षा करना क्यों आवश्यक है."
इस फिल्म की खासियत: ग्वालियर में 'द केरल स्टोरी' फिल्म का पहला शो सिनेमाघरों में हाउस फुल रहा. इस शो में सबसे ज्यादा युवक-युवतियों की भीड़ देखने को मिली. दर्शकों से जब इस फिल्म को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सवाल किए तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि "फिल्म काफी रोचक और हिंदू धर्म को लेकर अच्छी है. खासकर इस फिल्म को युवक और युवतियों को जरूर देखना चाहिए. इस फिल्म के माध्यम से यह दर्शाया गया है कि कैसे लोग युवतियों का धर्म परिवर्तन करके उनका इस्तेमाल करते हैं."
लोगों की जानें प्रतिक्रिया: कुछ महिलाओं का कहना है कि "इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से युवक और युवती बहकावे में आकर धर्म परिवर्तन कर लेते हैं और उसके बाद उनके साथ जिस तरीके से ज्यादती की जाती है वो गलत है. पेरेंट्स को भी इस फिल्म से बहुत कुछ सीख मिल सकती है. वहीं, बच्चे कभी-कभी अपने मां-बाप के विश्वास का फायदा उठाकर गलत काम करने लगते हैं जैसे- स्मोकिंग और गलत चीज का सेवन कर लेते हैं. इस फिल्म के जरिए उन्हें भी बहुत कुछ सीख मिलेगी. यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक है."
ये भी खबरें पढ़ें... |
क्यों हो रहा विवाद: बता दें कि रिलीज होने से पहले फिल्म 'द केरल स्टोरी' को लेकर लगातार विवाद हो रहा था. इस मामले में केरल हाइकोर्ट ने शुक्रवार को फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने कहा कि फिल्म इस्लाम के खिलाफ नहीं है, ISIS पर है. ट्रेलर में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है. वहीं, प्रोड्यूसर ने दलील दी कि यह फिल्म 32 हजार नहीं 3 महिलाओं की कहानी है. इस फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन हैं. इस फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी, प्रणय पाचुरी और चंद्र शेखर दत्ता भी हैं और ये फिल्म एक दिल दहला देने वाली कहानी बताती है. ट्विटर पर भी 'दे केरल स्टोरी' के रिव्यू आ रहे हैं.