ETV Bharat / state

ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत, डॉक्टर पर ऑर्गन निकालने का आरोप - अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत

ग्वालियर के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कोरोना के एक मरीज की संदिग्ध मौत हो गई. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की कल रात तक तबीयत एकदम ठीक थी. लेकिन शुक्रवार सुबह अचानक मौत की खबर आई.

Suspected death of a patient in a hospital
अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत,
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 7:00 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 7:09 PM IST

ग्वालियर। कोरोना के एक मरीज की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की कल रात तक तबीयत एकदम ठीक थी. लेकिन सुबह ही उसकी मौत की खबर आ गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के ऑर्गन निकालने का गंभीर आरोप भी लगाते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत

प्राइवेट अस्पताल से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कराया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक गोले का मंदिर इलाके के रहने वाले 27 साल को कोरोना संक्रमण की शिकायत के चलते प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी होने के कारण परिजनों ने उसे जेएएच के मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां देर रात तक वीडियो कॉलिंग के जरिए मरीज और उनके परिजनों की बात हुई है लेकिन जैसे ही परिजनों ने आज सुबह संपर्क साधा तो हॉस्पिटल प्रबंधन में उसकी मौत की खबर दी है.

यहां मर कर भी चैन नहीं ! अब शव की दुर्दशा

खून से लथपथ शव परिजनों को सौंपा

परिजनों ने जब मृतक की बॉडी मांगना चाही, तो उसमें भी अस्पताल प्रबंधन ने देने में कई घंटे का समय लगाया और जब बॉडी सामने आई है उसका कपड़ा सरकाकर चेहरा देखा गया तो उसकी एक आंख, नाक, कान से ताजा खून निकलता हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया, क्योंकि परिजनों के मुताबिक वह देर रात अच्छा भला था और अगर उसकी मौत सामान्य हुई है तो फिर ताजा ब्लड कैसे चेहरे पर निकल आया. ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों के ऑर्गन बेचने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Suspected death of a patient
मरीज की संदिग्ध मौत

मौके पर पहुंचे एसडीएम

कंपू थाना पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हंगामा ज्यादा बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि मृतक के शरीर के किसी अंग से छेड़छाड़ हुई है अथवा नहीं.

ग्वालियर। कोरोना के एक मरीज की संदिग्ध मौत हो जाने के बाद परिजनों ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज की कल रात तक तबीयत एकदम ठीक थी. लेकिन सुबह ही उसकी मौत की खबर आ गई. परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर मरीज के ऑर्गन निकालने का गंभीर आरोप भी लगाते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराने का प्रयास किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

अस्पताल में मरीज की संदिग्ध मौत

प्राइवेट अस्पताल से सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कराया था भर्ती

जानकारी के मुताबिक गोले का मंदिर इलाके के रहने वाले 27 साल को कोरोना संक्रमण की शिकायत के चलते प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन वहां पर्याप्त ऑक्सीजन की कमी होने के कारण परिजनों ने उसे जेएएच के मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया, जहां देर रात तक वीडियो कॉलिंग के जरिए मरीज और उनके परिजनों की बात हुई है लेकिन जैसे ही परिजनों ने आज सुबह संपर्क साधा तो हॉस्पिटल प्रबंधन में उसकी मौत की खबर दी है.

यहां मर कर भी चैन नहीं ! अब शव की दुर्दशा

खून से लथपथ शव परिजनों को सौंपा

परिजनों ने जब मृतक की बॉडी मांगना चाही, तो उसमें भी अस्पताल प्रबंधन ने देने में कई घंटे का समय लगाया और जब बॉडी सामने आई है उसका कपड़ा सरकाकर चेहरा देखा गया तो उसकी एक आंख, नाक, कान से ताजा खून निकलता हुआ था. जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया, क्योंकि परिजनों के मुताबिक वह देर रात अच्छा भला था और अगर उसकी मौत सामान्य हुई है तो फिर ताजा ब्लड कैसे चेहरे पर निकल आया. ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर मरीजों के ऑर्गन बेचने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं.

Suspected death of a patient
मरीज की संदिग्ध मौत

मौके पर पहुंचे एसडीएम

कंपू थाना पुलिस मौके पर मामले की जांच पड़ताल कर रही है. हंगामा ज्यादा बढ़ता देख प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंच गए. उन्होंने परिजनों को आश्वस्त किया है कि इस मामले की जांच करवा कर उचित कार्रवाई की जाएगी. लेकिन फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि मृतक के शरीर के किसी अंग से छेड़छाड़ हुई है अथवा नहीं.

Last Updated : Apr 23, 2021, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.