ETV Bharat / state

प्रशासन के निर्देशों पर सोसायटियां हो रहीं सेनेटाइज, बाहरी लोगों की आवाजाही पर पाबंदी - ग्वालियर में कोरोना संकट

ग्वालियर में कोरोना के संक्रमण को देखते बहुए प्रशासन ने प्राइवेट कॉलोनी और सोसायटियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से शहर की सभी सोसायटियों को रोजाना सेनेटाइज किया जा रहा है.

Societies are sanitation on instructions of administration in Gwalior
सोसायटियां हो रही सेनेटाइज
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 7:50 PM IST

ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने प्राइवेट कॉलोनी और सोसाइटियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से शहर की सभी सोसायटियों को रोजाना सेनिटाइज किया जा रहा है. शहर के आउटर इलाके में बनी सोसायटियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सोसायटी में रहने वालों के रिश्तेदार अथवा मिलने वालों को गेट से ही लौटना पड़ रहा है.

सोसायटियां हो रही सेनेटाइज

खास बात यह है कि लोगों ने अपनी सोसायटी अथवा मल्टीस्टोरी में खुद ही तैयार किए गए घोल से सेनिटाइजर कर रहे हैं. बल्कि वे प्रशासन के निर्देशों का भी रहवासियों से कड़ाई से पालन करवा रहे हैं. शहर की सबसे बड़ी सोसाइटियों में से एक विंडसर हिल्स में 700 से ज्यादा फ्लैट्स है जिनमें डुप्लेक्स की संख्या भी 2 सौ से ज्यादा है. यहां रहने वाले लोगों को सोसाइटी के मैनेजमेंट की ओर से रोजाना अपने वाहन फ्लैट और लिफ्ट को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

शहर की सभी सोसायटियों को दिन में दो से तीन बार मैन गेट से लेकर फ्लैट, डुप्लेक्स और वाहन को सैनिटाइज किया जाता है. सोसायटी के गार्ड और प्रबंधन के लोग भी मास्क और ग्लव्स पहनकर सेफ्टी मेजरमेंट का पालन कर रहे हैं. शहर की अधिकांश सोसायटी और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में यही तकनीक अपनाई जा रही है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से दूर रखा जा सके.

ग्वालियर। कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने प्राइवेट कॉलोनी और सोसाइटियों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद से शहर की सभी सोसायटियों को रोजाना सेनिटाइज किया जा रहा है. शहर के आउटर इलाके में बनी सोसायटियों में बाहरी लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी गई है. सोसायटी में रहने वालों के रिश्तेदार अथवा मिलने वालों को गेट से ही लौटना पड़ रहा है.

सोसायटियां हो रही सेनेटाइज

खास बात यह है कि लोगों ने अपनी सोसायटी अथवा मल्टीस्टोरी में खुद ही तैयार किए गए घोल से सेनिटाइजर कर रहे हैं. बल्कि वे प्रशासन के निर्देशों का भी रहवासियों से कड़ाई से पालन करवा रहे हैं. शहर की सबसे बड़ी सोसाइटियों में से एक विंडसर हिल्स में 700 से ज्यादा फ्लैट्स है जिनमें डुप्लेक्स की संख्या भी 2 सौ से ज्यादा है. यहां रहने वाले लोगों को सोसाइटी के मैनेजमेंट की ओर से रोजाना अपने वाहन फ्लैट और लिफ्ट को सैनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं.

शहर की सभी सोसायटियों को दिन में दो से तीन बार मैन गेट से लेकर फ्लैट, डुप्लेक्स और वाहन को सैनिटाइज किया जाता है. सोसायटी के गार्ड और प्रबंधन के लोग भी मास्क और ग्लव्स पहनकर सेफ्टी मेजरमेंट का पालन कर रहे हैं. शहर की अधिकांश सोसायटी और मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में यही तकनीक अपनाई जा रही है ताकि लोगों को कोरोना वायरस से दूर रखा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.