ग्वालियर। शहर में स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन एक बार फिर ट्रैक से उतरी साइकिल को दोबारा दौड़ाना चाह रहा है. इसके लिए उसने सरकार की योजना के तहत ऐसे लोगों को साइकिलिंग से जोड़ने का प्लान बनाया है, जो 'साइकिलिंग फॉर चेंज' में यकीन रखते हैं. इसके साथ ही शहर में साइकिलिंग के लिए एक अलग से ट्रैक बनाने का प्रस्ताव भी केंद्र शासन को भेजा गया है. स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन को भरोसा है कि आने वाले दिनों में स्मार्ट सिटी के तहत साइकिलिंग से बड़ी संख्या में लोग जुड़ेंगे.
भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है ताकि 'साइकिलिंग फॉर चेंज' प्रोजेक्ट में शहर को शामिल कराया जा सके. इसके लिए वर्कशॉप कराई जाएगी, जिसमें साइकिलिंग के शौकीन और शहर की तमाम एजेंसियों को शामिल किया जाएगा. 'साइकिलिंग फॉर चेंज' के तहत शामिल होने पर शहर को एक डेडिकेटेड साइकिल ट्रैक मिलेगा. फीडबैक के आधार पर शहर का चयन होगा. इसके आधार पर ही केंद्र के भेजे एक्सपर्ट्स लोगों को साइकिलिंग की समस्याओं पर सुझाव दे सकते हैं.
गौरतलब है कि करीब 28000 कीमत वाली साइकिल को स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन ने मंगाया था. इसके शहरभर में करीब 50 डॉक स्टेशन बनाए गए हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से शहर में चल रहे लॉकडाउन के कारण साइकिल की सवारी को लोगों ने नहीं किया था. इस दौरान खड़े-खड़े कई साइकिलें खराब भी हुईं, लेकिन अब उन्हें दुरुस्त कराकर एक बार फिर स्मार्ट सिटी कॉरपोरेशन साइकिल को दोबारा ट्रैक पर लाने की तैयारी की जा रही है.