ग्वालियर| सेंधमारी (Burglary) कर लाखों की सरसों पार करने का मामला पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के सिगोरा स्थित एक ऑयल मिल (Oil Mill) से सामने आया है. बीती रात गोदाम से अज्ञात बदमाशों ने सरसों की करीब डेढ़ सौ से ज्यादा बोरियां पार कर दीं. गोदाम के मालिक एजाज खान की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है उसके हाथ कुछ पुख्ता सुबूत लगे हैं और जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी करने के साथ ही माल की रिकवरी की जाएगी (Recovery Of Sarson).
गांव के गांव ठगी का शिकार, ठगों ने लगाई ग्रामीणों को 60 करोड़ की चपत
दरअसल एजाज खान के सिगोरा इलाके में ऑयल मिल (Oil Mill) के पीछे ही एक बड़ा गोदाम है. जहां सरसों खरीद कर रखी जाती है. इसी गोदाम की दीवार में सेंध मारकर करीब डेढ़ सौ बोरियां पार कर दी गईं. लाखों रुपए के सरसों की चोरी होने की जानकारी एजाज खान को सुबह हुई. जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत नजदीक के थाने की पुलिस को दी.
पुलिस के हाथ लगे सुबूत
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एफएसएल (FSL) की मदद से फिंगरप्रिंट और दूसरे सुबूत इकट्ठे किए हैं. गोदाम के पीछे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे नहीं होने के कारण चोरों की हरकत कैद नहीं हो सकी है. वहीं क्षेत्र में लगे कैमरों की पड़ताल की जा रही है. पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही चोर उसकी गिरफ्त में होंगे.