ग्वालियर। 26 जुलाई सोमवार से मध्य प्रदेश में फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कुछ बंदिशों के साथ स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किए हैं. सोमवार से कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खुलेगा. शुरुआत में 50 फीसदी छात्रों के साथ स्कूल खोले जा रहे हैं. इस फॉर्मूले के तहत 50 फीसदी छात्र पहले दिन और 50 फीसदी छात्र दूसरे दिन स्कूल आएंगे. अगर सबकुछ सही रहा तो 15 अगस्त के बाद प्राइमरी स्कूल भी खोले जा सकते हैं.
अभिभावकों की मिलीजुली राय
सोमवार से खुलने जा स्कूलों को लेकर अभिभावकों का कहना है कि इतने समय से घर मे कैद बच्चों के रूटीन पूरी तरह से बिगड़ चुके हैं. ऐसे में शुरुआत में बच्चों को क्लास अटैंड करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. बच्चों के स्कूल फिर से खुलने से चलते अभिभावक खुश भी हैं और चिंतित भी. अभिभावकों को खुशी है कि बच्चों की पढ़ाई बेहतर तरीके से हो सकेगी, लेकिन उन्हें बच्चों के स्कूल में सुरक्षित न रहने की चिंता भी सता रही है.
MP में कल से खुलेंगे स्कूल: मास्क और सैनेटाइजर से होगा बच्चों का स्वागत
बच्चों को आ रही है स्कूल की याद
कुछ अभिभावकों का मानना है कि स्कूल खुलते ही किताबों और ड्रेस को लेकर फिर से प्राइवेट स्कूलों की मुनाफाखोरी हो जाएगी. कुछ अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सरकार प्राइवेट स्कूलों के दबाव में आकर स्कूल खोलने की जल्दी कर रही है. अभिभावकों का कहना है कि जब तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है, तो सरकार को बच्चों के स्कूल खोलने की जल्दबाजी नहीं करना चाहिए. हालांकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होने के चलते कुछ अभिभावक जल्दी स्कूल खोलने की मांग भी कर रहे हैं.