ETV Bharat / state

अवैध गुटखा फैक्ट्री पर पुलिस की रेड, लाखों का सामान जब्त - ग्वालियर न्यूज

कोरोना के चलते एक बार फिर से लॉकडाउन लगने की खबरों के बीच गुटखा की कालाबारी तेजी से बढ़ गई है. ताजा मामला एक अवैध तरीके से चल रही गुटखा फैक्ट्री का है. फिलहाल फैक्ट्री सील कर दी गई है.

police-raid-on-illegal-gutka-factory
अवैध गुटखा फैक्ट्री
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 1:40 AM IST

Updated : Apr 21, 2021, 7:00 AM IST

ग्वालियर। पुलिस ने अवैध तरीके से चल रही गुटखा फैक्ट्री को सीज कर दिया है. वहीं, इस फैक्ट्री में मशीनें भी मिली है. इन मशीनों को जब्त कर खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया गया है. साथ ही मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. संभावना है कि कोरोना काल में इसकी कालाबाजारी या फिर नकली गुटखा बनाने की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नकली गुटखा फैक्ट्री का भांडाभोड

दरसअल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा अवैध गुटखा फैक्ट्री की सूचना प्राप्त हुई थी. एक मकान में अवैध रूप से गुटखा बनाने का काम किया जा रहा था, तभी क्राइम ब्रांच टीम ने हजीरा थाना पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर के द्वारा बताए गए इंदिरा नगर स्थित एक मकान पर दबिश दी. जहां, एक मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई. यहां भारी मात्रा में राजश्री नाम का गुटका भरा हुआ था. जिसकी कीमत लाखो में आंकी गई है. साथ ही इस कमरे में दो से तीन मशीनें लगी हुई मिली हैं.

अवैध गुटखा फैक्ट्री

दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज

फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता किया तो पता चला कि मकान मालिक ने यहां मकान किसी को किराए पर दिया हुआ है. फिलहाल, मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक कौन है इसका पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री में रखे कुछ माल को जब्त कर थाने भिजवा दिया है. साथ ही कुछ माल को वही रखकर खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दी. पुलिस का मानना है कि कोरोना काल में लॉकडाउन जैसी स्थिति में गुटखा को भारी मात्रा में जमा कर कालाबाजारी की जा रही होगी या फिर संभावना है कि गुटखे के साथ मशीन भी मिली है तो हो सकता है कि गुटखा नामी-गिरामी होने के कारण इसे नकली बनाया जा रहा हो. फिलहाल, पुलिस ने स्पेलिंग कराकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता लगाने में जुट गई है.

ग्वालियर। पुलिस ने अवैध तरीके से चल रही गुटखा फैक्ट्री को सीज कर दिया है. वहीं, इस फैक्ट्री में मशीनें भी मिली है. इन मशीनों को जब्त कर खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए मौके पर बुलाया गया है. साथ ही मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में अभी पता नहीं चल सका है. संभावना है कि कोरोना काल में इसकी कालाबाजारी या फिर नकली गुटखा बनाने की है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नकली गुटखा फैक्ट्री का भांडाभोड

दरसअल, ग्वालियर क्राइम ब्रांच को मुखबिर के द्वारा अवैध गुटखा फैक्ट्री की सूचना प्राप्त हुई थी. एक मकान में अवैध रूप से गुटखा बनाने का काम किया जा रहा था, तभी क्राइम ब्रांच टीम ने हजीरा थाना पुलिस के साथ मिलकर मुखबिर के द्वारा बताए गए इंदिरा नगर स्थित एक मकान पर दबिश दी. जहां, एक मकान का दरवाजा खोलकर पुलिस अंदर घुसी तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई. यहां भारी मात्रा में राजश्री नाम का गुटका भरा हुआ था. जिसकी कीमत लाखो में आंकी गई है. साथ ही इस कमरे में दो से तीन मशीनें लगी हुई मिली हैं.

अवैध गुटखा फैक्ट्री

दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज

फैक्ट्री मालिक की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता किया तो पता चला कि मकान मालिक ने यहां मकान किसी को किराए पर दिया हुआ है. फिलहाल, मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक कौन है इसका पता नहीं चल सका है. वहीं पुलिस ने फैक्ट्री में रखे कुछ माल को जब्त कर थाने भिजवा दिया है. साथ ही कुछ माल को वही रखकर खाद्य विभाग को कार्रवाई के लिए सूचना दी. पुलिस का मानना है कि कोरोना काल में लॉकडाउन जैसी स्थिति में गुटखा को भारी मात्रा में जमा कर कालाबाजारी की जा रही होगी या फिर संभावना है कि गुटखे के साथ मशीन भी मिली है तो हो सकता है कि गुटखा नामी-गिरामी होने के कारण इसे नकली बनाया जा रहा हो. फिलहाल, पुलिस ने स्पेलिंग कराकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस मकान मालिक और फैक्ट्री संचालक के बारे में पता लगाने में जुट गई है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 7:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.