ग्वालियर। 9 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर में चाट का ठेला लगाने वाली महिला अर्चना से वर्चुअल कार्यक्रम में बातचीत करेंगे. अर्चना ग्वालियर के हजीरा इंदिरा नगर में पानी की टिक्की और चाट का ठेला लगाती है और इसी चाट के ठेले पर ही महिला वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत करेगी. इस महिला ने प्रधानमंत्री निधि योजना से 10 हजार रूपए का लोन लिया है. कोरोना संक्रमण के कारण लगे लॉकडाउन से ऐसे लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया था.
लंबे लॉकडाउन से बेरोजगार हुई इस महिला ने 10 हजार रूपए का लोन निकालकर टिक्की और चाट का ठेला लगाया और आज अपना घर चला रही हैं. लॉकडाउन से पहले महिला और उसका पति सड़क पर रखकर सब्जी बेचते थे. उसके बाद लॉकडाउन में महिला का पति बीमार हो गया. इस वजह से महिला अर्चना दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज हो गई थीं. उन्हें आसपास के लोगों से पता चला कि सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री निधि योजना के तहत 10 हजार रूपए का लोन मिल रहा है. उसके बाद अर्चना ने इसका रजिस्ट्रेशन किया और जिला प्रशासन की मदद से अपना 10 हजार का लोन निकाला. इस लोन के पैसे से अर्चना चाट का ठेला लगाकर घर का खर्चा खुद उठा रही हैं.
पीएम मोदी को दूंगी धन्यवाद
जैसे ही टिक्की का ठेला लगाने वाली महिला अर्चना को पता लगा कि खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उससे फोन पर बात करेंगे, उसके बाद वह खुद और उसका पूरा परिवार काफी खुश है. अर्चना का कहना है कि मैं और मेरे परिवार ने सपने में भी नहीं सोचा था कि वह देश के प्रधानमंत्री हम से फोन पर बातचीत करेंगे. मैं उनको उनसे फोन पर बातचीत करूंगी और उनको धन्यवाद दूंगी. उनकी वजह से आज मेरा परिवार दो वक्त की रोटी के लिए मोहताज नहीं है.