ग्वालियर। शहर में 18 साल से अधिक आयु वाले लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में कुल 79 केंद्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है. सुबह से ही युवा वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने सोशल डिस्टेंस के साथ अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. इस दौरान युवाओं में काफी उत्साह है.
ग्वालियर में लगभग 20 लाख से अधिक 18 से अधिक वाले लोग हैं. 4 मई तक लगभग तीन लाख 35 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, जिनको वैक्सीन लगी है वह सभी 45 साल से अधिक उम्र वाले बताए जा रहे हैं.
MP में छाया वैक्सीन संकट: 45+ वालों को नहीं लग पाया दूसरा डोज
जिले में कुल 79 टीकाकरण सेंटर
वैक्सीनेशन के लिए जिले में कुल 79 सेंटर बनाए गए हैं. यहां पर 18 साल से 45 साल तक के लोग वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. सभी सेंटर पर 18 उम्र से अधिक वालों को छोड़कर सभी के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था होगी. हर दिन वैक्सीनेशन के लिए 2000 से अधिक का टारगेट रहेगा.