ग्वालियर। विगत दिनों ग्वालियर पुलिस द्वारा NHM द्वारा आयोजित नर्सिंग परीक्षा के पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. जब ग्वालियर में पेपर लीक मामले में पुलिस यहां छापामार कार्यवाही कर रही थी, तब इस कांड का सरगना प्रदेश की राजधानी भोपाल में बैठा था. जब तक पुलिस वहां पहुंची तब तक वह फरार हो चुका था. उधर पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल SIT का गठन किया गया है.
NHM Paper Leak: UP से संचालित इस नेटवर्क के MP से जुड़े हैं तार, 8 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
सबको बांटे गए थे अलग-अलग कामः सीएसपी डॉ. ऋषिकेश मीणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 7 फरवरी को डबरा रोड पर स्थित एक ढाबे और होटल पर छापा मारा था. इसमें नर्सिंग भर्ती के पर्चा लीक से संबंधित जो भी दस्तावेज, मोबाइल, लैपटॉप और प्रिंटर आदि जब्त किये और जो भी लोग हिरासत में लिए उनमें से 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पूछताछ में गिरोह के लोगों ने बताया कि बड़े ही ऑर्गनाइज्ड ढंग से पेपर लीक कर बेचने का काम किया था. इसमें सबके अलग-अलग काम बंटे हुए थे. किसी के पास डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन का काम था, कोई पेपर सॉल्व कर रहा था. बाकी अनेक हेल्पिंग हैड्स थे. अभी तक इस मामले में कुल आठ आरोपी बनाये गए हैं. जिनमें से पांच को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है जबकि तीन की ज्यूडिशियल रिमांड लेकर पूछताछ चल रही है.
एसआईटी की टीम में 10 अधिकारी शामिलः मीणा ने बताया कि इनसे अब तक की पूछताछ में पता चला कि इनका मास्टरमाइंड उस दिन भोपाल में था. हम उस तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. इसके अलावा एसपी अमित सांघी ने विशेष जांच दल SIT का गठन कर दिया है. जिसमें दस अधिकारी शामिल किए गए हैं. एक समर्पित टीम इसमे लगी है क्योंकि यह बहुत ही संवेदनशील और गम्भीर मामला है. हो सकता है इसमे इंटर स्टेट नेटवर्क का भी खुलासा हो सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में जो नाम सामने आ रहे हैं पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए बुला रही है. ऐसे अनेक लोगों को हिरासत में लिया गया. हालांकि अभी इनमें से किसी की गिरफ्तारी नहीं की गई है.