ETV Bharat / state

MP Gurjar Movement: गुर्जर आंदोलन को लेकर ग्वालियर चंबल संदिग्ध में हाई अलर्ट, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया - MP News

ग्वालियर में गुर्जर समाज ने जेल भरो आंदोलन किया जा रहा है. इस आंदोलन को लेकर प्रशासन हाई अलर्ट मोडर पर है. पुलिस ने आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे करीब 12 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है.

MP Gurjar Samaj Movement
अलर्ट पर प्रशासन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 3:33 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुर्जर समुदाय द्वारा जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे ग्वालियर चंबल अंचल में हाई अलर्ट है. साथ ही ग्वालियर जिले को छावनी में तब्दील कर दिया है. जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एंट्री ना कर सके, इसके लिए सभी एंट्री पॉइंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जो आने और जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. साथ ही हर व्यक्ति का नाम और पता नोट किया जा रहा है. पूरे जिले भर में चप्पे-चप्पे पर 5000 से अधिक पुलिस बल तैनात है. जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और हर चौराहा पर तलाशी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी हाल ही में करीब 12 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. जो इस जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. पुलिस ने इन सभी संदिग्ध व्यक्तियों को खुली जेल में डाल दिया है. जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे ग्वालियर चंबल चंचल की पुलिस अलर्ट मोड पर है. मुरैना जिले में स्थित राजस्थान बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

MP Gurjar Samaj Movement
पुलिस कर रही चेकिंग

आचार संहिता में ऐसे कार्यक्रम की अनुमति नहीं: जेल भरो आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था की अपील की जा रही है. साथ ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि "शहर में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी हुई है. जिले के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है. जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था भंग की जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा है कि इस समय आचार संहिता लागू है, इसलिए कोई भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन नहीं है. ऐसे में अगर कोई नहीं मनाता है, तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

भीम आर्मी प्रमुख और गुर्जर समाज ने जेल भरो आंदोलन का किया आह्वान: गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण सहित गुर्जर समाज के विभिन्न संगठन एवं ओबीसी समाज के लोग सोशल मीडिया पर लगातार ग्वालियर में जेल भरो आंदोलन का आह्वान कर रहे थे. गुर्जर आंदोलन के आह्वान पर आज पुलिस ने शहर भर में 5000 से अधिक जवान तैनात किए हैं. वहीं ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार ने दो दिन पहले गुर्जर समाज के कुछ लोगों के साथ बैठक भी की. शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कुछ लोगों द्वारा जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की उपयुक्त इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में बिना अनुमति के किसी भी धरना प्रदर्शन आंदोलन या जुलूस की अनुमति नहीं है. अगर कोई इस तरह की हरकत करता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें...

25 सितंबर को गुर्जर समाज ने किया था उपद्रव: बता दें 25 सितंबर ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ का आयोजन हुआ था. उसके बाद हजारों की संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट पहुंचे. जहां पर कुछ उपद्रवियों ने जमकर किया और पुलिस पर पत्थर बरसाए. इसके साथ ही उन्होंने जमकर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर सहित दर्जनों अधिकारियों की गाड़ियों को पत्थरों से फोड़ दिया था. जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के सांसद विधायक सहित 700 लोगों पर मामला दर्ज किया. जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद गुर्जर समुदाय के लोग काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसको लेकर ग्वालियर शहर पूरी तरह छावनी में तब्दील है. पुलिस बल तैनात किया गया है.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुर्जर समुदाय द्वारा जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे ग्वालियर चंबल अंचल में हाई अलर्ट है. साथ ही ग्वालियर जिले को छावनी में तब्दील कर दिया है. जिले में कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एंट्री ना कर सके, इसके लिए सभी एंट्री पॉइंट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जो आने और जाने वाले वाहनों की चेकिंग कर रही है. साथ ही हर व्यक्ति का नाम और पता नोट किया जा रहा है. पूरे जिले भर में चप्पे-चप्पे पर 5000 से अधिक पुलिस बल तैनात है. जो रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, होटल और हर चौराहा पर तलाशी कर रहे हैं.

बताया जा रहा है कि पुलिस ने अभी हाल ही में करीब 12 से ज्यादा संदिग्ध लोगों को पकड़ा है. जो इस जेल भरो आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे थे. पुलिस ने इन सभी संदिग्ध व्यक्तियों को खुली जेल में डाल दिया है. जेल भरो आंदोलन को लेकर पूरे ग्वालियर चंबल चंचल की पुलिस अलर्ट मोड पर है. मुरैना जिले में स्थित राजस्थान बॉर्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है.

MP Gurjar Samaj Movement
पुलिस कर रही चेकिंग

आचार संहिता में ऐसे कार्यक्रम की अनुमति नहीं: जेल भरो आंदोलन को लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था की अपील की जा रही है. साथ ही एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि "शहर में पूरी तरह शांति व्यवस्था बनी हुई है. जिले के हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात है. जो संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर बनाए रखे हुए हैं. अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था भंग की जाती है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वहीं उन्होंने कहा है कि इस समय आचार संहिता लागू है, इसलिए कोई भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की परमिशन नहीं है. ऐसे में अगर कोई नहीं मनाता है, तो उन पर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

भीम आर्मी प्रमुख और गुर्जर समाज ने जेल भरो आंदोलन का किया आह्वान: गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण सहित गुर्जर समाज के विभिन्न संगठन एवं ओबीसी समाज के लोग सोशल मीडिया पर लगातार ग्वालियर में जेल भरो आंदोलन का आह्वान कर रहे थे. गुर्जर आंदोलन के आह्वान पर आज पुलिस ने शहर भर में 5000 से अधिक जवान तैनात किए हैं. वहीं ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल और कलेक्टर अक्षय कुमार ने दो दिन पहले गुर्जर समाज के कुछ लोगों के साथ बैठक भी की. शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की, लेकिन सोशल मीडिया पर लगातार कुछ लोगों द्वारा जेल भरो आंदोलन का आह्वान किया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था की उपयुक्त इंतजाम किए हैं. प्रशासन ने कहा है कि जिले में धारा 144 लागू है. ऐसे में बिना अनुमति के किसी भी धरना प्रदर्शन आंदोलन या जुलूस की अनुमति नहीं है. अगर कोई इस तरह की हरकत करता है, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें...

25 सितंबर को गुर्जर समाज ने किया था उपद्रव: बता दें 25 सितंबर ग्वालियर में गुर्जर महाकुंभ का आयोजन हुआ था. उसके बाद हजारों की संख्या में गुर्जर समुदाय के लोग ज्ञापन देने के लिए कलेक्ट पहुंचे. जहां पर कुछ उपद्रवियों ने जमकर किया और पुलिस पर पत्थर बरसाए. इसके साथ ही उन्होंने जमकर पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर सहित दर्जनों अधिकारियों की गाड़ियों को पत्थरों से फोड़ दिया था. जिसमें दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए थे. घटना के बाद पुलिस ने कार्यक्रम में शामिल होने आए उत्तर प्रदेश के सांसद विधायक सहित 700 लोगों पर मामला दर्ज किया. जिनमें दो दर्जन से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. उसके बाद गुर्जर समुदाय के लोग काफी आक्रोशित हैं और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दी थी. इसको लेकर ग्वालियर शहर पूरी तरह छावनी में तब्दील है. पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.