ग्वालियर। शहर में मानसून अभी सक्रिय नहीं है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर होने से शहर में तेज हवाएं चल रही हैं. ग्वालियर में इस महीने बारिश की संभावना कम ही है. उम्मीद है कि जुलाई के पहले हफ्ते में बारिश शहर को सराबोर कर सकती है. हालांकि अगले पांच-छह दिन के अंदर कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है.
लोगों को अभी डेढ़ हफ्ते करना पड़ेगा इंतजार
शहर में अधिकतम तापमान में गिरावट आई है, लेकिन आद्रता बढ़ने से उमस हो रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए लोगों को अभी डेढ़ हफ्ते का इंतजार करना पड़ सकता है. ग्वालियर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास है.
गर्मी से परेशान हैं लोग
मंगलवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई. तेज धूप की वजह से दोपहर 1 बजे तक लोग गर्मी से परेशान रहें. करीब 3 या 4 बजे के बाद से तेज हवाएं चलने लगी, जिसके कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
MP Weather : राजधानी में तेज बारिश ने दिलाई लोगों को गर्मी से राहत, जलजमाव से राहगीर परेशान
आने वाले दिनों में हल्की बारिश हो सकती है
मौसम विभाग के प्रमुख हुकुम सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हवा चल रही है, उसकी वजह से बारिश स्थिर हो गई है. वहीं, यूपी में मानसून सक्रिय है, लेकिन ग्वालियर में अभी फिलहाल बारिश होने की संभावना कम है. 1 तारीख से बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.