ETV Bharat / state

12वीं की परीक्षा के विरोध में धरने पर बैठे विधायक प्रवीण पाठक, सीएम शिवराज पर लगाए ये आरोप - Praveen Pathak

ग्वालियर में कई बार मुख्यमंत्री के नाम 12वीं की परीक्षा फिलहाल ना होने को लेकर पत्र लिख चुके विधायक प्रवीण पाठक आज धरने पर बैठ गए है. उन्होंने शिवराज सिंह पर जमकर हमला भी बोला है. पढ़िए पूरी खबर...

mla on protest
धरने पर बैठे विधायक
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 8:31 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शेष विषयों के लिए 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक इन परीक्षाओं का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उनके बार-बार पत्र लिखने के बाद भी सरकार ने परीक्षाएं रद्द नहीं की गई तो आज वे फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए. विधायक की मांग है कि कोरोना के संक्रमण काल में बच्चों को परीक्षा के लिए ना बुलाया जाए.

12वीं की परीक्षा के विरोध में धरने पर बैठे विधायक प्रवीण पाठक

विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि यदि संभव हो तो प्रदेश सरकार उनको जनरल प्रमोशन दे और यदि ऐसा संभव नहीं है तो परीक्षा आगामी समय में कराई जाएं. जब कोरोना का संक्रमण कम हो जाए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को केवल चुनावी भाषणों में भांजे-भांजी की याद आती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को कोरोना टेस्ट किट या गिनी पिग की तरह क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है.

साथ ही विधायक ने कहा कि आज से जो परीक्षाएं शुरू हुई है, उसमें कई जगह से सोशल डिस्टेंसिंग ना होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसे में यदि किसी बच्चे को कोरोना का संक्रमण हो गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. प्रवीण पाठक दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन परीक्षाओं को आगे बढ़ाने या जनरल प्रमोशन को लेकर पत्र लिख चुके हैं.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में शेष विषयों के लिए 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं, लेकिन ग्वालियर दक्षिण विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक इन परीक्षाओं का शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. उनके बार-बार पत्र लिखने के बाद भी सरकार ने परीक्षाएं रद्द नहीं की गई तो आज वे फूल बाग स्थित गांधी प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठ गए. विधायक की मांग है कि कोरोना के संक्रमण काल में बच्चों को परीक्षा के लिए ना बुलाया जाए.

12वीं की परीक्षा के विरोध में धरने पर बैठे विधायक प्रवीण पाठक

विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि यदि संभव हो तो प्रदेश सरकार उनको जनरल प्रमोशन दे और यदि ऐसा संभव नहीं है तो परीक्षा आगामी समय में कराई जाएं. जब कोरोना का संक्रमण कम हो जाए. उन्होंने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को केवल चुनावी भाषणों में भांजे-भांजी की याद आती हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज पर आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण काल में बच्चों को कोरोना टेस्ट किट या गिनी पिग की तरह क्यों इस्तेमाल किया जा रहा है.

साथ ही विधायक ने कहा कि आज से जो परीक्षाएं शुरू हुई है, उसमें कई जगह से सोशल डिस्टेंसिंग ना होने की तस्वीरें भी सामने आई हैं. ऐसे में यदि किसी बच्चे को कोरोना का संक्रमण हो गया तो इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा. प्रवीण पाठक दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन परीक्षाओं को आगे बढ़ाने या जनरल प्रमोशन को लेकर पत्र लिख चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.