ग्वालियर। ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े अस्पताल में मरीजों के अटेंडर सुरक्षित नहीं है. दूरदराज इलाकों से अपने परिजनों के इलाज के लिए आने वाले अटेंडर किस समय मुसीबत में पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही मामला गुरुवार को सामने आया, जिसमें सुलभ कॉम्पलेक्स में स्नान कर रहे एक युवक के पैंट में रखे 30000 रुपये दो बदमाश उड़ा ले गए. यह लोग खुद मरीज के अटेंडर बनकर आए थे.
30000 रुपए निकाल लिए
दरअसल, फरियादी बाबूलाल अपने बहनोई जितेंद्र के इलाज के लिए पिछले 15 दिनों से उत्तर प्रदेश के हमीरपुर से यहां आया हुआ है. उसके बहनोई को टीबी की बीमारी है. बाबूलाल अपनी बहन संपत बाई के साथ रोजाना की तरह अस्पताल परिसर में बने सुलभ कॉम्पलेक्स में पहुंचा था, तभी दो बदमाशों ने इन्हें बातों में लगाकर उनके पैंट में रखे 30000 रुपए निकाल लिए. जैसे ही बाबूलाल ने अपने पैंट में से पैसों को गायब देखा, वैसे ही वहां शोरगुल शुरू हो गया.
रेत माफियाओं के हौसले बुलंद, पुलिस पर फायरिंग कर भागे बदमाश
भाई-बहन ने सुलभ कॉम्पलेक्स के ठेकेदार और दो अन्य लड़कों पर शक जताया. हंगामा होते देख पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पीड़ित भाई-बहन का कहना है कि वे अपने परिजन के इलाज के लिए रिश्तेदारों से पैसे मांग कर ग्वालियर आए थे. ऐसे में अब उनके पास कुछ भी नहीं बचा है. पुलिस का कहना है कि हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्दी ही बदमाशों का खुलासा कर दिया जाएगा.