ग्वालियर। मई का महीना शुरू होते ही ग्वालियर अंचल में भीषण गर्मी लगातार बढ़ती हुई दर्ज की जा रही है. बुधवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया. आम लोगों का सड़क पर निकलना भी कम हो गया है. सड़क पर लोग छाता लेकर या कपड़े से खुद को ढक कर ही निकल रहे हैं.
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार बीते दिनों फनी तूफान के चलते अंचल के लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन धीरे-धीरे अधिकतम तापमान में बढ़त दर्ज की जा रही है. संभावना भी जताई गई है कि आने वाले दिनों में जहां एक और तापमान में बढ़ेगा तो वहीं तेज आंधी भी लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार साउथ वेस्टर्न हवाएं चल रही है जिसके चलते तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सबसे खास बात यह है कि जिस तरह से मई के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में ही तापमान 44 डिग्री तक पहुंच चुका है. ऐसे में मई के आखिर में तापमान 47 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है.