ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को 3 दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान ग्वालियर एयरपोर्ट पर उनका समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. सिंधिया 21 मई को कई विकास कार्य और सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे. वहीं एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान सिंधिया ने कहा कि "आज से तीन दिन के प्रवास की शुरुआत है. समूचे क्षेत्र में विकास की योजनाएं सामाजिक संवेदन की शुरुआत हम कर रहे हैं."
बायो चेक करने की जगह जनता की सुने: रविवार सुबह 11.30 बजे केंद्रीय नागरिक विमानन व इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया फ्लाइट के जरिए ग्वालियर पहुंचे. इस दौरान मंत्री सिंधिया ने कांग्रेस को उनके बायो चेक करने पर आड़े हाथ लिया. सिंधिया ने कहा कि "मेरा बायो चेक किया है. कांग्रेस मेरा बायो चेक करने की जगह जनता की सुनती तो यह स्थिति नहीं होती. उनके पास कुछ काम नहीं है, इसलिए वह ऐसा करते हैं. आपने मेरा बायो देखा है, उसमें सब कुछ सामान्य है."
विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे सिंधिया: सिंधिया रविवार को विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सबसे पहले वह ग्वालियर विश्वविद्यालय के सभागार में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद शिवपुरी के लिए रवाना हो जाएंगे. शाम को शिवपुरी पहुंच कर सिंधिया नरवर रेस्ट हाउस ग्राउंड में आम लोगों को संबोधित करेंगे. इसके अलावा वह शाम के वक्त एक विवाह समारोह में पहुंचेंगे और शिवपुरी में ही रात्रि विश्राम करेंगे.
- बुजुर्गों को हवाई जहाज से तीर्थ कराने वाला पहला राज्य बना MP, CM बोले- अगली फ्लाइट में जोड़े से जाएंगे दादा-दादी
- सीएम तीर्थ दर्शन योजना: सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने 19 वृद्धजनों को सोमनाथ दर्शन के लिए किया रवाना, नोडल अधिकारियों की लगाई ड्यूटी
- मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना: तीर्थ यात्रा में सागर से 100 यात्री जाएंगे काशी विश्वनाथ
सिंधिया कई जिलों का करेंगे दौरान: 22 मई सोमवार के दिन सिंधिया शिवपुरी के पीएस होटल में जाएंगे. इसके बाद सोमवार की दोपहर अपने निजी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेंगे और फिर शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. वहीं 23 मई मंगलवार को सिंधिया गुना का दौरा करेंगे और यहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे. इसके बाद मुंगावली अशोकनगर दौरे पर रहेंगे जहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद वह सीधे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे.