ETV Bharat / state

कैटलीना चैनल में उतरा भारतीय दिव्यांग पैरा स्विमर, रचेगा इतिहास - स्विमर सत्येंद्र सिंह अमेरिका में

ग्वालियर के रहने वाले दिव्यांग पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह अमेरिका में कैटलीना चैनल को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. सफल होने पर वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय होंगे.

दिव्यांग पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह
author img

By

Published : Aug 20, 2019, 12:01 AM IST

ग्वालियर। भारत के दिव्यांग पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह अमेरिका में कैटलीना चैनल को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि वह और उनकी टीम इस कैटलीना चैनल को पार कर लेती है तो ये पहला मौका होगा, जब भारत के किसी दिव्यांग पैरा स्विमर के द्वारा इस चैनल को पार किया जायेगा.

अमेरिका के कैटलीना चैनल में उतरा भारतीय दिव्यांग पैरा स्विम

सत्येंद्र सिंह ने इसकी शुरुआत कैटलीना आइसलैंड से की है. जोकि 42 किलोमीटर आगे जाकर लॉस एंजिल्स में खत्म होगी. इस समुद्र में शार्क मछलियां हैं, इसीलिए रात में स्विमिंग की जा रही है. सत्येंद्र के साथ उनके ग्रुप में पांच और सदस्य भी हैं, ये सभी सदस्य भारतीय हैं.

इसके पहले भी सत्येंद्र सिंह 36 किलोमीटर लम्बे इंग्लिश चैनल को पार कर चुके हैं. सत्येंद्र की इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें विक्रम अवार्ड से भी नवाजा है. उनका परिवार ग्वालियर के सुरेश नगर इलाके में रहता है. सत्येंद्र के परिवार को पूरी उम्मीद है कि वह बड़ी आसानी से कैटलीना चैनल को पार कर विदेश में भारत का झंडा ऊंचा करेंगे.

वहीं, सत्येंद्र की मां का कहना है कि उसने शुरू से ही मेहनत और कठिन परिश्रम से इंग्लिश चैनल भी पार किया था. दिव्यांग होने के बावजूद भी उसने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अबकी बार फिर वह कैटलीना चैनल को पार करके आएगा.

ग्वालियर। भारत के दिव्यांग पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह अमेरिका में कैटलीना चैनल को पार करने का प्रयास कर रहे हैं. यदि वह और उनकी टीम इस कैटलीना चैनल को पार कर लेती है तो ये पहला मौका होगा, जब भारत के किसी दिव्यांग पैरा स्विमर के द्वारा इस चैनल को पार किया जायेगा.

अमेरिका के कैटलीना चैनल में उतरा भारतीय दिव्यांग पैरा स्विम

सत्येंद्र सिंह ने इसकी शुरुआत कैटलीना आइसलैंड से की है. जोकि 42 किलोमीटर आगे जाकर लॉस एंजिल्स में खत्म होगी. इस समुद्र में शार्क मछलियां हैं, इसीलिए रात में स्विमिंग की जा रही है. सत्येंद्र के साथ उनके ग्रुप में पांच और सदस्य भी हैं, ये सभी सदस्य भारतीय हैं.

इसके पहले भी सत्येंद्र सिंह 36 किलोमीटर लम्बे इंग्लिश चैनल को पार कर चुके हैं. सत्येंद्र की इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें विक्रम अवार्ड से भी नवाजा है. उनका परिवार ग्वालियर के सुरेश नगर इलाके में रहता है. सत्येंद्र के परिवार को पूरी उम्मीद है कि वह बड़ी आसानी से कैटलीना चैनल को पार कर विदेश में भारत का झंडा ऊंचा करेंगे.

वहीं, सत्येंद्र की मां का कहना है कि उसने शुरू से ही मेहनत और कठिन परिश्रम से इंग्लिश चैनल भी पार किया था. दिव्यांग होने के बावजूद भी उसने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अबकी बार फिर वह कैटलीना चैनल को पार करके आएगा.

Intro:ग्वालियर- ग्वालियर के पैरा स्विमर सत्येंद्र सिंह अमेरिका में इस समय कैटरीना चैनल को पार करने के लिए लगे हुए हैं इस चैनल को पार करने के लिए भारतीय समय के अनुसार 11:00 बजे समुंदर में उतर चुके हैं और देर रात 2:00 बजे इस चैनल को पार कर लेंगे। यदि वह और उनकी टीम इस कैटरीना चैनल को पार कर लेती है तो यह पहला मौका होगा जब भारत के किसी दिव्यांग पैरा स्विमर के द्वारा इस चैनल को पार किया गया है। सत्येंद्र सिंह ने इस तरह की शुरुआत कैटरीना आइसलैंड से की है जो कि 42 किलोमीटर आगे जाकर लॉस एंजिल्स में खत्म होगी। क्योंकि इस समुंद्र में शार्क मछलियां है इसलिए रात में स्विमिंग की जा रही है। सतेंद्र के साथ उनके ग्रुप में पांच और सदस्य हैं यह सभी भारतीय हैं।


Body:यह इससे पहले भी सत्येंद्र सिंह 36 किलोमीटर लंबी इंग्लिश चैनल को पार कर चुके हैं सत्येंद्र की इस उपलब्धि के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने उन्हें विक्रम अवार्ड से भी नवाजा है। सत्येंद्र का परिवार ग्वालियर के सुरेश नगर इलाके में रहता है सत्येंद्र के परिवार को पूरी उम्मीद है सत्येंद्र बड़ी आसानी से इस चैनल को पार कर के वेश में भारत का झंडा ऊंचा करेगा ।वही सत्येंद्र की मां का कहना है कि वह शुरू से ही इतनी मेहनत और कठिन परिश्रम से इंग्लिश चैनल भी पार किया था। विकलांग होने के बावजूद भी उसने कभी भी हिम्मत नहीं हारी और अबकी बार फिर वह कैटलीना चैनल को पार करके आएगा।


Conclusion:बाईट - सतेंद्र सिंह की माँ

बाईट - सतेंद्र सिंह का भाई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.