ETV Bharat / state

इस होली पर हर्बल रंगों की बढ़ी मांग, बच्चों को लुभा रही हैं डिजाइनर पिचकारियां - हर्बल रंग

होली के मौके पर एक बार फिर रंग, गुलाल के बाजार उसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. इस बार लोगों में सबसे ज्यादा मांग हर्बल गुलाल और रंग की है, ताकि उनके चेहरे और त्वचा पर रंग, गुलाल का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े.

रंग- गुलाल की दुकान
author img

By

Published : Mar 20, 2019, 11:16 PM IST

ग्वालियर। होली के मौके पर एक बार फिर रंग, गुलाल के बाजार उसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. इस बार लोगों में सबसे ज्यादा मांग हर्बल गुलाल और रंग की है, ताकि उनके चेहरे और त्वचा पर रंग, गुलाल का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. वहीं नई डिजाइन की पिचकारियां भी बच्चों को लुभा रही हैं.

video


आपसी भाई चारे और रंगों का पर्व होली गुरुवार को मनाई जाएगी, लेकिन इससे पहले होली के बाजार सज गए हैं. बाजार में विभिन्न तरह के रंग और गुलाल दुकानों पर रखे हैं. इसके अलावा शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा, फूल बाग, थाटीपुर, हजीरा, मुरार क्षेत्र में रंग गुलाल और फव्वारों की बड़ी-बड़ी दुकाने लगाई गई हैं. जहां लोगों को नए डिजाइन की पिचकारी और रंग, गुलाल बेचे जा रहे हैं. बच्चों में नए डिज़ाइन की पिचकारियों को लेकर खासा रोमांच है.


अमूमन बाजार में सभी तरह के रंग हैं, लेकिन कंपनी के रंग और गुलाल ही लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. इसके अलावा वन विभाग के वनोपज संघ द्वारा बनाए गए संजीवनी उत्पाद यानी हर्बल गुलाल और उसके रंग भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हर्बल गुलाल और रंग के शहर में आउटलेट सिर्फ तीन जगह होने से लोगों को आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

ग्वालियर। होली के मौके पर एक बार फिर रंग, गुलाल के बाजार उसकी शोभा बढ़ा रहे हैं. इस बार लोगों में सबसे ज्यादा मांग हर्बल गुलाल और रंग की है, ताकि उनके चेहरे और त्वचा पर रंग, गुलाल का कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े. वहीं नई डिजाइन की पिचकारियां भी बच्चों को लुभा रही हैं.

video


आपसी भाई चारे और रंगों का पर्व होली गुरुवार को मनाई जाएगी, लेकिन इससे पहले होली के बाजार सज गए हैं. बाजार में विभिन्न तरह के रंग और गुलाल दुकानों पर रखे हैं. इसके अलावा शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा, दौलतगंज, सराफा, फूल बाग, थाटीपुर, हजीरा, मुरार क्षेत्र में रंग गुलाल और फव्वारों की बड़ी-बड़ी दुकाने लगाई गई हैं. जहां लोगों को नए डिजाइन की पिचकारी और रंग, गुलाल बेचे जा रहे हैं. बच्चों में नए डिज़ाइन की पिचकारियों को लेकर खासा रोमांच है.


अमूमन बाजार में सभी तरह के रंग हैं, लेकिन कंपनी के रंग और गुलाल ही लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. इसके अलावा वन विभाग के वनोपज संघ द्वारा बनाए गए संजीवनी उत्पाद यानी हर्बल गुलाल और उसके रंग भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं. सबसे बड़ी बात ये है कि हर्बल गुलाल और रंग के शहर में आउटलेट सिर्फ तीन जगह होने से लोगों को आपूर्ति नहीं हो पा रही है.

Intro:ग्वालियर
होली के मौके पर एक बार फिर रंग गुलाल के बाजार उसकी शोभा बढ़ा रहे हैं इस बार लोगों में सबसे ज्यादा मांग हर्बल गुलाल और रंग की है ताकि उनके चेहरे और चमड़ी पर रंग गुलाल का कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़े। वहीं नई डिजाइन की पिचकारिया भी लोगों का खासकर बच्चों का मन लुभा आ रही है।


Body:आपसी भाईचारे और रंगों का पर्व होली गुरुवार को मनाया जाएगा लेकिन इससे पहले होली के बाजार सज गए हैं। बाजार में विभिन्न तरह के रंग और गुलाल दुकानों पर रखे हैं इसके अलावा शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा दौलत गंज सराफा फूल बाग थाटीपुर हजीरा मुरार क्षेत्र में रंग गुलाल और फव्वारों की बड़ी बड़ी दुकाने लगाई गई है। जहां लोगों को नए डिजाइन की पिचकारी और रंग गुलाल बेचे जा रहे हैं। बच्चों में नए डिज़ाइन की पिचकारीयों को लेकर खासा रोमांच है।


Conclusion:अमूमन बाजार में सभी तरह के रंग है लेकिन कंपनी के रंग और गुलाल ही लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं इसके अलावा वन विभाग के वनोपज संघ द्वारा बनाए गए संजीवनी उत्पाद यानी हर्बल गुलाल और उसके रंग भी लोगों द्वारा बेहद पसंद किए जा रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी बात ये है कि हर्बल गुलाल और रंग के शहर में आउटलेट सिर्फ तीन जगह होने से लोगों को आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
बाइट रामबाबू ,राकेश रंग गुलाल और पिचकारी के खरीददार
बाइट राजेंद्र कुमार दुकानदार दौलतगंज ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.