ETV Bharat / state

सिंधिया के गढ़ में हाल-ए-अस्पताल! बुजुर्ग मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, चादर पर बैठाकर खींचते हुए नजर आई बहू - गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर

ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के नवनिर्मित एक हजार बिस्तर वाले अस्पताल में मरीज़ों को स्ट्रेचर नसीब नहीं है. अस्पताल से वायरल हुए वीडियो में आर्थोपेडिक मरीज को उसकी बहू चादर में बिठाकर स्ट्रेचर के रूप में खींचते हुए नजर आई. यह वीडियो शनिवार को जब वायरल हुआ तब जिम्मेदार अधिकारियों के कान खड़े हुए. आनन-फानन में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए.

Elderly patient did not get stretcher in Gwalior
ग्वालियर में बुजुर्ग मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर
author img

By

Published : Mar 25, 2023, 4:04 PM IST

Updated : Mar 25, 2023, 8:56 PM IST

ग्वालियर में बुजुर्ग मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े जयरोग्य अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खोलता हुआ एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने पर उनकी अटेंडर मरीज को चादर पर बैठाकर खींचते हुए नजर आई. मामला गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन के पास भी पहुंचा है. उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

चादर पर बैठाकर खींचती दिखी बहु: बुजुर्ग मरीज का नाम कृष्ण ओझा है जो मूलतः भिंड के रहने वाले हैं, वर्तमान में ग्वालियर के जनक गंज इलाके के सूबे की गोठ में रह रहे हैं. साइकिल से गिरने पर उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया था, उनके पैर का ऑपरेशन होना था. शुक्रवार की दोपहर को उनकी बहू अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने बुजुर्ग को लेकर पहुंची थी, लेकिन बहू को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसने जुगाड कर चादर को ही स्ट्रेचर बना लिया और अपने ससुर को चादर पर बैठाकर खींचती हुई अस्पताल के गेट तक पहुंची. इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: वायरल वीडियो GRMC के डीन डॉ. अक्षय निगम के पास भी पहुंचा है. उनका कहना है कि ''वायरल वीडियो पर एक्शन लिया गया है, जो दोषी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी''. उन्होंने यह भी कहा कि नए अस्पताल में 60 से 70 स्ट्रेचर अलग-अलग विभागों में मौजूद हैं और गेट पर भी 10 स्ट्रेचर रखे गए हैं. मरीजों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र भी अस्पताल में मौजूद है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए कड़ा एक्शन लिया जाएगा. बहरहाल बहू ने अपने बीमार बुजुर्ग ससुर के लिए जुगाड़ से जो स्ट्रेचर तैयार किया उसकी लोग सराहना कर रहे हैं, लेकिन वहीं अस्पताल प्रबंधन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में किस कदर नाकाम है. उसके दावों की पोल वायरल वीडियो ने खोल कर रख दी है

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

अधीक्षक ने दी सफाई: जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा है कि ''अस्पताल में 60 से ज्यादा स्ट्रेचर उपलब्ध है. किसी भी मरीज को स्ट्रेचर के कारण परेशान नहीं होना पड़ता है और चिकित्सकों को भी स्पष्ट आदेश है कि यदि आर्थोपेडिक पेशेंट को कहीं जांच आदि कराने भेजना है तो उसके लिए एंबुलेंस इस्तेमाल में लाई जाए. चार एंबुलेंस भी अस्पताल में मौजूद हैं''. अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को भी चार मरीजों को जांच के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं.

ग्वालियर में बुजुर्ग मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल संभाग के सबसे बड़े जयरोग्य अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं के दावों की पोल खोलता हुआ एक वीडियो सामने आया है. वायरल वीडियो में बुजुर्ग मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिलने पर उनकी अटेंडर मरीज को चादर पर बैठाकर खींचते हुए नजर आई. मामला गजरा राजा मेडिकल कॉलेज के डीन के पास भी पहुंचा है. उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.

चादर पर बैठाकर खींचती दिखी बहु: बुजुर्ग मरीज का नाम कृष्ण ओझा है जो मूलतः भिंड के रहने वाले हैं, वर्तमान में ग्वालियर के जनक गंज इलाके के सूबे की गोठ में रह रहे हैं. साइकिल से गिरने पर उनके पैर में फ्रेक्चर हो गया था, उनके पैर का ऑपरेशन होना था. शुक्रवार की दोपहर को उनकी बहू अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने बुजुर्ग को लेकर पहुंची थी, लेकिन बहू को स्ट्रेचर नहीं मिला तो उसने जुगाड कर चादर को ही स्ट्रेचर बना लिया और अपने ससुर को चादर पर बैठाकर खींचती हुई अस्पताल के गेट तक पहुंची. इसी दौरान किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: वायरल वीडियो GRMC के डीन डॉ. अक्षय निगम के पास भी पहुंचा है. उनका कहना है कि ''वायरल वीडियो पर एक्शन लिया गया है, जो दोषी लोग हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी''. उन्होंने यह भी कहा कि नए अस्पताल में 60 से 70 स्ट्रेचर अलग-अलग विभागों में मौजूद हैं और गेट पर भी 10 स्ट्रेचर रखे गए हैं. मरीजों की सुविधा के लिए सहायता केंद्र भी अस्पताल में मौजूद है. उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही ना हो इसके लिए कड़ा एक्शन लिया जाएगा. बहरहाल बहू ने अपने बीमार बुजुर्ग ससुर के लिए जुगाड़ से जो स्ट्रेचर तैयार किया उसकी लोग सराहना कर रहे हैं, लेकिन वहीं अस्पताल प्रबंधन मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने में किस कदर नाकाम है. उसके दावों की पोल वायरल वीडियो ने खोल कर रख दी है

Also Read: संबंधित इन खबरों पर डालें एक नजर

अधीक्षक ने दी सफाई: जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक एवं संयुक्त संचालक डॉ. आरकेएस धाकड़ ने कहा है कि ''अस्पताल में 60 से ज्यादा स्ट्रेचर उपलब्ध है. किसी भी मरीज को स्ट्रेचर के कारण परेशान नहीं होना पड़ता है और चिकित्सकों को भी स्पष्ट आदेश है कि यदि आर्थोपेडिक पेशेंट को कहीं जांच आदि कराने भेजना है तो उसके लिए एंबुलेंस इस्तेमाल में लाई जाए. चार एंबुलेंस भी अस्पताल में मौजूद हैं''. अधीक्षक के मुताबिक शनिवार को भी चार मरीजों को जांच के लिए एंबुलेंस से भेजा गया है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Mar 25, 2023, 8:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.